West Indies vs Sri Lanka 1st T20: श्रीलंका के गेंदबाज अकिला धनंजय (Akila Dananjaya) एक ही मैच में हीरो से जीरो बन गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अकिला ने पहले हैट्रिक ली फिर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) से 6 छक्के भी खाए। अकिला टी-20 इंटरनेशनल में क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 13वें और तीसरे श्रीलंकाई गेंदबाज हैं। उनसे पहले तिसारा परेरा और लसिथ मलिंगा इस फॉर्मेट में हैट्रिक ले चुके हैं।
वेस्टइंडीज और श्रीलंका (West Indies vs Sri Lanka) के बीच एंटीगुआ में खेले गए पहले टी-20 मैच में कायरन पोलार्ड की तूफानी पारी की बदौलत कैरेबियाई टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की। इस मैच को श्रीलंकाई गेंदबाज अकिला धनंजय के लिए भी याद किया जाएगा जिन्होंने दूसरे ओवर में शानदार हैट्रिक ली और तीसरे ओवर में 36 रन लुटा दिए। वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले युवराज सिंह और हर्शल गिब्स यह कारनामा कर चुके हैं।
युवराज ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर छह छक्के लगाए थे जबकि गिब्स ने वनडे वर्ल्ड कप 2007 में नीदरलैंड के खिलाफ वान डर बुंगा की लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के लगाते हुए 36 रन बटोरे थे।
छह छक्के से पहले ली शानदार हैट्रिक
इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज लिंडल सिमंस और एविन लुईस ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.2 ओवरों में 52 रन जोड़े. मैच के चौथे ओवर में धनंजय ने एविन लुइस (28), क्रिस गेल (0) और निकोलस पूरन (0) को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर अपना हैट्रिक पूरा किया।