Hindi News

indianarrative

मैच फिक्सिंग करता पकड़ा गया ये तेज गेंदबाज, लगा 6 साल का प्रतिबंध

Sri Lankan fast bowler Ban for six year

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज और कोच नुवान जोएसा को 6 साल के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया है। उनपर मैचों को फिक्स करने की कोशिश तथा संदिग्ध भारतीय सट्टेबाजों की भ्रष्ट पेशकश का खुलासा नहीं करने का दोषी पाया गया है। जिसके बाद उनपर यह प्रतिबंध लगाया गया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोएसा पर यह प्रतिबंध 31 अक्टूबर 2018 से लागू होगा। यह वह तारीख है जब उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया था। आईसीसी की इंटीग्रिटी यूनिट के महाप्रबंधक अलेक्स मार्शल ने विज्ञप्ति में कहा कि, राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप में उन्हें आदर्श स्थापित करना चाहिए था।

इसके बजाय वह भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होकर भ्रष्ट बन गए और अन्य को भी इसमें संलिप्त करने का प्रयास करने लगे। मैचों को फिक्स करना खेल सिद्धांतों के साथ धोखा है। हमारे खेल में इसे सहन नहीं किया जाएगा।

जोएसा पर 2017 में मैच फिक्सिंग के लगे थे आरोप

नुवान जोएसा ने श्रीलंका की तरफ से 30 टेस्ट और 95 वनडे खेले हैं। 42 वर्षीय जोएसा पर 2017 में यूएई में आयोजित टी-10 टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने के लिए 2018 में आरोप लगाए गए थे। जोएसा इससे पहले श्रीलंका ए टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं।