Hindi News

indianarrative

Cricket: कोविड नियमों का उल्लंघन और बायो बबल तोड़ने वाले खिलाड़ियों पर 1-1 करोड़ जुर्माने के साथ एक साल का बैन!

श्रीलंका क्रिकेट ने तीन खिलाड़ियों पर लगाया भारी जुर्माना

बायो बबल तोड़ने का जुर्माना क्रिकेट खिलाड़ियों पर कितना हो सकता है? कभी सोचा है आपने! 2 लाख, 5 लाख, 10 लाख या 20 लाख, नहीं भाई नहीं, एक करोड़ रुपये…!! जी हां, श्रीलंका क्रिकेट ने बायो बबल तोड़ने वाले अपने खिलाड़ियों पर 1-1 करोड़ रुपये की जुर्माना और एक-एक साल का बैन लगा दिया है।

जिन खिलाड़ियों के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है उनके नाम पांच धनुष्का गुणातिलका, कुसाल मेंडिस और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला हैं। श्रीलंका के इन तीनों ने खिलाड़ियों ने इसी साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वन डे से पहले डरहम में कोविड के लिए जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन किया था। 'इन तीनों को तुरंत ही निलंबित करके वापस स्वदेश भेज दिया गया था।

एक न्यायधीश की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय अनुशासन समिति ने इन तीनों को दोषी पाया है। भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए इन तीनों के नाम पर विचार नहीं किया गया था।' 'एसएलसी (श्रीलंका क्रिकेट) ने खिलाड़ियों पर तीन आरोप लगाये जिसमें, 'कोविड-19' से जुड़े दिशा निर्देशों की अनदेखी कर के दूसरे खिलाड़ियों को खतरे में डालने के साथ रात 10.30 बजे तक होटल के अपने कमरे में नहीं पहुंचना और देश तथा बोर्ड को बदनाम करना शामिल है।'