स्टार बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी द हंड्रेड टूर्नामेंट में नॉर्दन सुपरचार्जर्स के पहले तीन मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर जाने से टीम को बड़ा नुकसान हो सकता है। कनकशन जैसी स्थिति दिखने के बाद यह फैसला लिया गया है। दरअसल, पाकिस्तानी सुपर लीग (PSL) के आखिरी चरण में डू प्लेसी के सिर में चोट लगी थी।
द हंड्रेड टूर्नामेंट में वो सुपरचार्जर्स कि कप्तानी करने वाले थे लेकिन अब शनिवार को वेल्श फायर के खिलाफ बेन स्टोक्स ने टीम की कमान संभाली है। एक बयान में बताया गया है कि, नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की मेडिकल टीम 37 वर्षीय खिलाड़ी के पिछले शुक्रवार को आने के बाद से उनका आकलन कर रही है। जिसके बाद फैसला लिया गया है कि शुरुआती तीम मैचों में डूप्लेसी को आराम करने की जरूरत है।
बताते चलें कि, फाफ डूप्लेसी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं। वो सीएसके मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं और कई बार उन्होंने अपने दम पर टीम को जीत दिलाई है। उनके चोट के बारे में बात करें तो PSL के एक मैच के दौरान डूप्लेसी बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी एक गेंद रोकने के प्रयास में वो दूसरे फील्डर मोहम्मद हसनैन से टकरा गए, इसी दौरान डूप्लेसी को चोट लगी और वो मैदान से बाहर चले गए।