आईपीएल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना के बीच खेले जा रहे इस टर्नामेंट पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच खबर आ रही है कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ सहित कई बड़े ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जल्द ही आईपीएल छोड़कर स्वदेश लौट सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) टूर्नामेंट से नाम वापस लेकर जल्द ही ऑस्ट्रेलिया लौट सकते हैं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तीन क्रिकेटर टूर्नामेंट छोड़कर स्वदेश लौट गए हैं। इनमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के केन रिचर्डसनस और एडम जैम्पा व राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाय शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया के 30 खिलाड़ी, कोच और कमेंटेटर हैं, जो घर लौटने के लिए उत्सुक हैं। IPL में कुल 17 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भाग लेने आए थे, जिनमें से तीन- एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन (RCB) और एंड्रयू टाय (RR) पहले ही लौट चुके हैं। रिकी (कोच- दिल्ली कैपिटल्स), साइमन कैटिच (कोच- RCB), डेविड हसी (मेंटर- KKR) के अलावा कमेंटेटर ब्रेट ली, माइकल स्लेटर, मैथ्यू हेडन और लीजा स्टालेकर भी भारत में हैं।
ऑस्ट्रेलिया के होम मिनिस्टर केरन एंड्रयूज ने कहा है कि भारत में फंसे हमारे 8000 नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। बता दें कि क्वींसलैंड के प्रीमियर अनास्तासिया पलासजुक ने भारत से आनी वाली फ्लाइट्स को निलंबित करने की मांग की है। लगातार पांचवें दिन भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 लाख से ज्यादा रहा है। वहीं खबर ऐसी भी है कि मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज क्रिस लिन ने आईपीएल खत्म होते ही ऑस्ट्रेलियाई सरकार से एक चार्टर प्लेन की व्यवस्थान करने की मांग की है ताकि सभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सुरक्षित स्वदेश लौट सकें।
ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को भारत से सभी सीधी यात्री उड़ानों को तत्काल प्रभाव से 15 मई तक निलंबित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के तेजी से फैसले के चलते यह फैसला किया गया। मॉरिसन ने कहा, ‘हमारा मानना है कि भारत एक बहुत विकराल प्रकोप का सामना कर रहा है।’ ताजा फैसले से सिडनी में सीधी उड़ानें और डार्विन जाने वाली दो उड़ानें प्रभावित होंगी।
ऑस्ट्रेलिया सरकार के इस फैसले से आईपीएल पर काफी प्रभाव पड़ सकता है। क्योंकि इस समय भारत में कई ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी खेल रहे हैं। सरकार के इस फैसले से खिलाड़ियों के मन में एंट्री बंद होने का डर हो गया है।