टोक्यो ओलंपिक का आखिरी दिन भारत के लिए शानदार रहा। ओलंपिक में गोल्ड का सपना पूरा हुआ। 100 साल बाद भारत ने एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीता। भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने जेवलिन थ्रो में शनिवार को गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया। 23 साल के इस एथलीट ने 87।58 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस जीत से हर भारतवासी गर्व महसूस कर रहा है। नीरज चोपड़ा के इस करिश्माई प्रदर्शन के बाद पूरा देश उन्हें सलाम कर रहे हैं। पीएम मोदी हों या देश के राष्ट्रपति सभी नीरज चोपड़ा को बधाई दे रहे हैं।
शनिवार को जैसे ही नीरज ने गोल्ड कंफर्म किया, वैसे ही भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा और सुनील गावस्कर खुशी से उछलने लग गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोनी नेटवर्क ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें गावस्कर और आशीष नेहरा अपने साथियों संग नीरज के मैच का लुत्फ उठा रहे हैं। मैच के दौरान नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल पहनाने की सेरेमनी का प्रसारण किया गया। जिसे देख सुनील गावस्कर की खुशी का ठिकाना ना रहा। वो ‘मेरे देश की धरती’ गाने पर डांस भी करते दिखे। साथ ही सुनील गावस्कर ने स्टूडियो में जलेबी भी बांटी।
We all are Sunil Gavaskar at the moment 🇮🇳🙌🏽
How did you react to India's golden moment? 😍#HumHongeKamyab #Tokyo2020 #SirfSonyPeDikhega pic.twitter.com/vg8FmQ2fG9
— Sony Sports (@SonySportsIndia) August 7, 2021
इस गोल्ड के साथ नीरज अब भारत की तरफ से व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले मात्र दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता था। भारत ने ओलंपिक में पहली बार भाग लेने के बाद से लेकर रियो ओलंपिक 2016 तक कभी भी एथलेटिक्स में पदक नहीं जीता था।