Hindi News

indianarrative

ऋषभ पंत पर इस महान खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- ‘बन सकते हैं भारतीय टीम के कप्तान’

Rishabh pant

युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के दिन अच्छे चल रहे हैं। मैदान में पंत बदले-बदले से दिखते हैं। जो कल तक उनकी आलोचना किया करते थे आज वो उनकी तरीफ किया करते हैं। अब महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। सुनील गावस्‍कर ने भविष्‍यवाणी की है कि ऋषभ पंत भविष्‍य में टीम इंडिया के कप्तान होंगे। श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में पंत ने आईपीएल-14 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की।

ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली ने 8 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की और आईपीएल के टलने तक वह अंक तालिका में टॉप पर है। दिल्ली के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद पंत को यह जिम्मेदारी मिली थी और इस युवा खिलाड़ी ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका। स्टार स्पोर्ट्स के कॉलम में गावस्कर ने पंत के बारे में लिखा कि ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने आाईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया। 6ठें मैच तक हर कोई देख सकता था कि पंत कप्तानी पर किए सवाल पर थके हुए नजर आ रहे थे क्योंकि हर कोई उनसे एक ही तरह का सवाल कर रहा था।

पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे लिखा, 'पंत भविष्‍य का कप्‍तान है, इसमें कोई शक नहीं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि उसने दिखाया कि प्रतिभा अवसर से तभी मिल सकती है, जब यह सुधार के साथ बराबरी से चले।' पंत ने आईपीएल-14 में अपनी कप्तानी से तो प्रभावित किया ही, उनकी बल्लेबाजी भी अच्छी रही। उन्होंने 8 मैचों में 35 से ज्यादा की औसत से 213 रन बनाए।