Hindi News

indianarrative

सनराइजर्स हैदराबाद ने क्वालीफायर-2 में बनाई जगह, आरसीबी का सपना टूटा

सनराइजर्स हैदराबाद ने क्वालीफायर-2 में बनाई जगह, आरसीबी का सपना टूटा

इंडियन प्रीमियर लीग-13 के एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली। जहां उसका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। क्वालीफायर-2 जीतने वाली टीम आईपीएल फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। एलिमिनेटर में हार के साथ विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का एक बार फिर आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूट गया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 131 रन बनाए थे। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने एक फिर बताया कि उनकी गेंदबाजी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को रोकने का दम रखती है। आईपीएल-13 के एलिमिनेटर मुकाबले में शुक्रवार को हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही बेंगलोर 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 131 रन ही बना पाई। अब्राहम डिविलियर्स बेंगलोर के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 43 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली और पांच चौके लगाए।

इस सीजन पहली बार पारी की शुरुआत करने आए विराट कोहली दूसरे ओवर में ही आउट हो गए। जेसन होल्डर की गेंद पर विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने उनका कैच पकड़ा। कोहली सिर्फ छह रन ही बना पाए। होल्डर ने ही दूसरे सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल (1) को भी अपना शिकार बनाया। पडिकल का विकेट 15 के कुल स्कोर पर गिरा।

तीसरे नंबर पर आए एरॉन फिंच और डिविलियर्स ने कुछ देर संभल कर खेल टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। फिंच हालांकि अपनी पारी को 32 रनों से आगे नहीं ले जा पाए। बाएं हाथ के स्पिनर शहबाज नदीम ने उन्हें आउट किया। मोइन अली दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से फ्री हिट पर रन आउट हुए।

एक छोर से डिविलियर्स तो बेंगलोर के स्कोरबोर्ड को चला रहे थे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें समर्थन नहीं मिल रहा था। होल्डर ने शिवम दुबे को आउट कर डिविलियर्स को फिर अकेला कर दिया। दुबे ने आठ रन बनाए।

डिविलियर्स ने 15वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। वॉशिंगटन सुंदर (5) भी डिविलियर्स का साथ नहीं दे सके। सुंदर को आउट करने वाले टी.नटराजन ने डिविलियर्स की पारी का अंत भी आखिरकार कर दिया।

18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर नटराजन ने सटीक यॉर्कर गेंद से डिविलियर्स के डंडे उड़ा दिए और इसी के साथ बेंगलोर की सम्मानजनक स्कोर हासिल करने की उम्मीदें खत्म हो गईं। मोहम्मद सिराज 10 और नवदीप सैनी नौ रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद के लिए होल्डर ने तीन, नटराजन ने दो और नदीम ने एक सफलता हासिल की।.