Hindi News

indianarrative

IPL QUALIFIER-2: नंबर की फाइट में डीसी के खिलाफ सनराइजर्स का पलड़ा भारी

IPL QUALIFIER-2: नंबर की फाइट में डीसी के खिलाफ सनराइजर्स का पलड़ा भारी

इंडियन प्रीमियर लीग-13 के दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दोनों टीमों ने अपने-अपने तरीके से यहां तक का सफर तय किया। आईपीएल लीग चरण के शुरुआती दौर में डीसी ने कमाल किया तो बाद में एसआरएच ने जीत की स्पीड पकड़ी। क्वालीफायर-2 जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी। जहां उसके सामने आईपीएल की सर्वाधिक सफल टीम मुंबई इंडियंस होगी। क्वालीफायर-2 में भिड़ने वाली एसआरएच और डीसी के आंकड़ों पर नजर डालें तो पलड़ा सनराइजर्स का भारी दिखता है।

सनराइजर्स हैदराबाद इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। इस आईपीएल के शुरुआती 9 मैचों में उसने महज 3 मैच जीते थे। लेकिन बाद के छह मैचों में से 5 में उसने जीत हासिल की है। दिल्ली का प्रदर्शन उलटा रहा है। डीसी ने अपने पिछले 6 मैचों में से मात्र एक में कामयाबी हासिल की। कैपिटल्स के जीत का ग्राफ गिरा है जबकि एसआरएच के जीत का ग्राफ ऊपर चढ़ा है।

डीसी आज तक एक बार भी आईपीएल के फाइनल में नहीं पहुंच पाई है। आईपीएल और चैंपियंस लीग टी-20 को मिलाकर उसने सेमीफाइनल तक का सफर तो तय किया है लेकिन खिताबी मुकाबले में नहीं पहुंच सकी। दिल्ली की टीम सिर्फ एक बार ही नॉकआउट मुकाबले को जीतने में सफल रही। 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में दिल्ली जीती थी।

सनराइजर्स हैदराबाद ने दो बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है। 2016 और 2018 के संस्करण में एसआरएच ने फाइनल तक का सफर तय किया है। 2016 में एसआरएच ने एलिमिनेटर जीतने के बाद और 2018 में पहला क्वालीफायर हारने के बाद फाइनल में जगह पक्की की थी।.