Hindi News

indianarrative

IPL 2021: विराट कोहली की नजर लगातार दूसरी जीत पर, जान लड़ा देगी सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2021 Match

आईपीएल 2021 का छठा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज शाम 07:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जीत के साथ आगाज करने वाली विराट कोहली की आरसीबी के सामने इस लय को कायम रखने की चुनौती होगी। आरसीबी ने पांच बार की गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराकर अपने अभियान का आगाज किया। वहीं, डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स को पहले मैच में नाइट राइडर्स ने मात दी।

हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले ही आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली  को बड़ी खुशखबरी मिल गई है। दरअसल, कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अब उसके स्‍टार ओपनर देवदत्‍त पडिक्‍कल (Devdutt Padikkal) पूरी तरह फिट हो चुके हैं और उससे भी बड़ी बात ये है कि पडिक्‍कल अब हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में चयन के लिए भी उपलब्‍ध हैं।  देवदत्‍त पडिक्‍कल की गैरमौजूदगी में आरसीबी ने विराट कोहली के साथ वाशिंगटन सुंदर से ओपनिंग कराई थी। पडिक्‍कल मौजूदा समय में शानदार लय में चल रहे हैं। उन्‍होंने आईपीएल के पिछले सीजन में आरसीबी के लिए सबसे ज्‍यादा 473 रन बनाए थे।

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक (2013-2020) 17 मुकाबले हुए हैं। सनराइजर्स ने 10 मैच जीते हैं।जबकि बेंगलुरु को 7 में सफलता मिली (इस दौरान एक मैच टाई रहा, जिसे सुपर ओवर में सनराइजर्स ने जीता)। पिछले 5 मैचों में  सनराइजर्स का पलड़ा भारी रहा। उसने 3 मैच जीते।   

आईपीएल 2020 में कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने हैदराबाद के लिए सफल ओपनिंग साझेदारी की थी। लेकिन इस सीज़न में रिद्धिमान साहा को ओपनिंग के लिए उतारा गया था, जिन्होंने पिछले सीजन में कुछ अच्छी पारियां खेली थी। वहीं बेयरस्टो पिछले मैच में चार नंबर पर खेलने उतरे थे। हालांकि, इस मैच में बेयरस्टो और वॉर्नर की जोड़ी ही पारी की शुरुआत कर सकती है। केन विलियमसन का इस मैच में भी खेलना संभव नहीं है, क्योंकि कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि उन्हें पूरी तरह फिट होने में समय लगेगा। भुवनेश्वर कुमार ने खिलाफ काफी रन दिए, लेकिन वह ज्यादा समय खराब फॉर्म में रहने वाले गेंदबाजों में से नहीं हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन-

डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा और भुवनेश्वर कुमार। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन-

देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान), रजत पटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), डैनियल क्रिस्टियन, काइल जैमीसन, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।