Hindi News

indianarrative

सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में होना चाहिए था : ब्रायन लारा

सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में होना चाहिए था : ब्रायन लारा

<p id="content">वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने सूर्यकुमार यादव को 'क्लास प्लेयर' बताया है (Surya Kumar Yadav a class player) और कहा है कि 30 साल के इस खिलाड़ी को आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में होना चाहिए था (Brain Lara on Surya Kumar)। यादव ने मुंबई इंडियंस को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाने में बड़ा रोल निभाया था। उन्होंने आईपीएल-13 में 480 रन बनाए थे। उनकी शानदार फॉर्म के बाद भी हालांकि वह आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए (India in Australia 2020)।</p>
ये भी पढ़ें- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/india-vs-australia-2020-rohit-sharma-reveals-his-plans-to-tackle-new-ball-against-aussie-pace-attack-18712.html">ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी से निपटने के लिए रोहित शर्मा का गेम प्लान तैयार</a>

लारा ने स्टार स्पोर्टस से बात करते हुए कहा, "हां, निश्चित तौर पर, वह क्लास खिलाड़ी हैं। मैं सिर्फ उन खिलाड़ियों को नहीं देखता हूं जो रन बनाते हैं। मैं उनकी तकनीक, काबिलियत, दबाव में खेलना, जिस क्रम पर वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, यह देखता हूं। मेरे हिसाब से यादव ने मुंबई के लिए शानदार काम किया।"

उन्होंने कहा, "वह हमेशा रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक के बाद बल्लेबाजी करने आते थे। वह दबाव में रहते थे और वह नंबर-3 पर आते थे। याद रखिए, सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर तीन नंबर का बल्लेबाज किसी भी क्रिकेट टीम में आमतौर पर आपका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होता है, सबसे भरोसेमंद भी होता है। मेरे लिए वह मुंबई इंडियंस के लिए यह थे और मैं इसका कोई कारण नहीं देखता हूं कि वह टीम में क्यों नहीं हैं।"

भारत को आस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है। इसके बाद छह दिसंबर से टी-20 सीरीज और फिर 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।.