<p id="content">भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी वनडे सीरीज में एक अतिरिक्त गेंदबाज की कमी खल रही है क्योंकि उसके नियमित गेंदबाज लगातार रन लीक कर रहे हैं। इसी वजह से भारत को रविवार को खेले गए दूसरे वनडे (Sydney ODI) में पूरी तरह से फिट नहीं दिख रहे हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी पर लगाना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney ODI) पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 51 रनों से हरा दिया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी ले ली। <strong><a href="https://en.wikipedia.org/wiki/Virat_Kohli">विराट कोहली</a></strong> ने मैच के बाद कहा, "पांड्या से गेंदबाजी कराने का फैसला उनसे पूछ कर लिया गया। कोहली ने हंसते हुए कहा, " मुझे लगता है कि उन्होंने हमारी गेंदबाजी प्लान का थोड़ा सा खुलासा कर दिया है।"</p>
ये भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/sydney-odi-australia-thrashes-india-first-odi-australia-defeats-india-aaron-finch-and-steve-smith-centuries-indian-bowlers-failsindia-loss-by-66-runs-australia-wins-by-66-run-19449.html">सिडनी वनडे : ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 66 रन के बड़े अंतर से दी शिकस्त</a>
पांड्या ने शुक्रवार को पहले वनडे के बाद कहा था कि वह गेंदबाजी करने के लिए अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। लेकिन दूसरे वनडे में 36वें ओवर में उन्हें उस समय गेंदबाजी मोर्चे पर लगाया गया जब ऑस्ट्रेलिया 35 ओवर में दो विकेट पर 230 रन बनाकर मजबूत दिख रहा था। ऑलराउंडर पांड्या ने गेंद के साथ अपने प्रदर्शन से प्रभावित भी किया। उन्होंने मैच के शतकधारी स्टीव स्मिथ को आउट किया।
पांड्या तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की कमी को पूरा कर रहे थे, जिन्होंने अपने छह ओवर में 55 रन खर्च कर डाले थे। सैनी ने सात ओवर में 70 रन दिया और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। कप्तान विराट कोहली ने पांड्या को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया, जहां उन्होंने स्मिथ का विकेट लेकर खुद को साबित किया। पांड्या ने चार ओवर में केवल 24 रन ही दिए।.