Hindi News

indianarrative

Sydney T20 : पाकिस्तान के 'घमंड' को तोड़कर टीम इंडिया रचेगी इतिहास!

Sydney T20 : पाकिस्तान के 'घमंड' को तोड़कर टीम इंडिया रचेगी इतिहास!

<strong>भारत ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीजः </strong>भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा (Sydney T20)। सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का सफाया कर सीरीज 3-0 से अपने नाम करना चाहेगी। जिस फॉर्म में टीम इंडिया है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि विराट कोहली की अगुआई में मेहमान टीम ऐसा कर सकती है (Sydney T20)। भारतीय टीम ऐसा करने में सफल हुई तो वो पाकिस्तान के उस रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी, जिसका घमंड उसे होगा!

यह भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/india-australia-t20-series-virat-kohli-creates-history-first-indian-skipper-to-win-t20-series-in-sena-countries-20660.html">विराट कोहली ने रचा इतिहास, SENA में टी-20 सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने</a>

दरअसल टी-20 में लगातार जीत के रिकॉर्ड के मामले में भारत और पाकिस्तान इस समय बराबरी पर हैं। दोनों टीमों ने 9-9 लगातार जीत क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में हासिल की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मैच में हराकर पाकिस्तान के लगातार जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। अब भारत के पास मौका है कि वो सीरीज पर 3-0 से कब्जा करने के साथ लगातार 10 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाए और पाकिस्तान को पीछे छोड़ दे।

टी-20 क्रिकेट में लगातार जीत के मामले में भारत और पाकिस्तान फिलहाल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर काबिज हैं। पहले और दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान की टीम है। जिसने 2018-19 में लगातार 12 जीत का रिकॉर्ड बनाया था। 2016-17 में अफगानिस्तान ने लगातार 11 जीत का रिकॉर्ड कायम किया था।

भारतीय टीम पिछले 12 महीने से टी-20 में अजेय है। टीम इंडिया ने दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ से अपना विजय अभियान शुरू किया था। तब से उसे टी-20 में अभी तक कोई टीम हरा नहीं पाई है। 2020 में टीम इंडिया ने श्रीलंका, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत हासिल की थी।

&nbsp;.