Hindi News

indianarrative

UAE में होगा T20 World Cup, 17 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज

T-20 World Cup

भारत में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप कोरोना महामारी के कारण अब यूएई में होगा। वर्ल्ड कप का पहला मैच 17 अक्टूबर को होगा और फाइनल 14 नवम्बर को होगा। इसी के साथ बीसीसीआई के मुताबिक बायोबबल टूटने के कारण स्थगित हुए आईपीएल 2021 के बाकी मैच भी 19 सितम्बर से यूएई में ही होने वाले हैं।  

आगामी टी 20वर्ल्ड कप में 16टीमें हिस्सा लेंगी। पहले ये टूर्नामेंट भारत में खेला जाना था। लेकिन अब इसके यूएई में शिफ्टर होने की बात होने की बात सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को ऑफिशियल रूप से पत्र नहीं लिखा है।

मिली जानकारी के अनुसार टी-20 वर्ल्ड कप के  राउंड 1 में 12 मैच शामिल होंगे, जिसमें आठ टीमें शामिल होंगी, जिनमें से चार (प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो) सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी। आठ में से चार टीम (बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी) टॉप आठ रैंकिंग वाली टी20 इंटरनेशनल टीमों में शामिल होकर सुपर 12 में पहुंचेंगी।

 सुपर 12 का चरण, जिसमें 30 मैच शामिल हैं, 24 अक्टूबर से यूएई में तीन स्थानों दुबई, अबु धाबी और शारजाह में शुरू होंगे। सुपर 12 के चरण के बाद तीन प्लेऑफ मैच होंगे, इसमें दो सेमीफाइनल और फाइनल होगा। इससे पहले आईसीसी ने बोर्ड की मीटिंग के बाद पुष्टि की थी कि बीसीसीआई टी 20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के अधिकार को बरकरार रखेगा, भले ही टूर्नामेंट भारत से बाहर चला जाए।