Hindi News

indianarrative

India-Pak Cricket: भारत-पाक के बीच फिर होगा सांसें रोक देने वाला मैच, ICC ने शुरू की तैयारियां

T20 World Cup 2021 India Pakistan Cricket

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच जल्द ही क्रिकेट सीरीज शुरू होने की संभावाना है। वहीं, दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के चलते लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है और भारत-पाकिस्तान की टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं।

भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी। इस साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हिस्सा लेने को लेकर आईसीसी ने अहम कदम उठाया है।

दरअसल, इस साल अक्टूबर में भारत में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। इसे लेकर आईसीसी गवर्निंग बॉडी ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के वीजा और टैक्स एग्रीमेंट को लेकर बीसीसीआई से बात की है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान मनि ने आईसीसी से कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के वीजी की गारंटी दी जाए।

दोनों टीमों ने साल 2013 के बाद से एक दूसरे के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली है। आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए सरकार की ओर से टैक्स छूट को लेकर भी बीसीसीआई से बात की है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर लगातार नजर रखे हुए है और बीसीसीआई से सकारात्मक चर्चा की बात भी उसने कही है।