Hindi News

indianarrative

ICC T20 World Cup 2021: बीसीसीआई का बड़ा बयान, यूएई हो सकता है टी-20 वर्ल्ड कप

ICC T20 World Cup 2021

भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में अब भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। टूर्नामेंट का आयोजन इस साल अक्‍टूबर में किया जाना है और मौजूदा हालात के मद्देनजर ऐसा करना संभव नहीं नजर आ रहा है। ऐसे में टी20 वर्ल्‍ड कप की मेजबानी भारत से छीनकर संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) को दी जा सकती है।

इसी को लेकर बीसीसीआइ के अधिकारी ने बयान दिया है। बीबीसी के साथ इंटरव्यू में बीसीसीआइ के खेल विकास के महाप्रबंधक धीरज मल्होत्रा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारत में इस कार्यक्रम की मेजबानी के मामले में अभी तक उम्मीद नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा, "मुझे सिर्फ टूर्नामेंट के निदेशकों में से एक नामित किया गया है, इसलिए मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ कर रहा हूं कि यह (भारत में) हो। हम सामान्य परिदृश्य और सबसे खराब स्थिति के बारे में सोच रहे हैं, इसलिए इस समय हम आइसीसी से बात कर रहे हैं।

इससे पहले टी20 वर्ल्‍ड कप का आयोजन पिछले साल अक्‍टूबर में ऑस्‍ट्रेलिया में किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस से बिगड़े हालात के बाद इसे स्‍थगित करने का फैसला किया गया। भारत में पिछले कुछ समय में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं और हर दिन तीन लाख से ज्‍यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्‍ड कप के आयोजन के लिए हालात मुफीद रहेंगे ये कहना अभी मुश्किल है।

मल्होत्रा ने स्वीकार किया कि अगर देश में अभूतपूर्व स्वास्थ्य संकट आता है और बीसीसीआइ टूर्नामेंट को भारत से बाहर करने का फैसला लेती है तो यूएई आदर्श स्थान होगा। मल्होत्रा ने कहा कि ये स्थान यूएई होगा।  हम फिर से उम्मीद कर रहे हैं कि यह बीसीसीआइ द्वारा किया जाएगा। इसलिए, हम टूर्नामेंट को वहां ले जाएंगे, लेकिन यह अभी भी बीसीसीआइ द्वारा किया जाएगा।" बीसीसीआइ इस समय आइपीएल के 14वें सीजन के आयोजन में व्यस्त है। टूर्नामेंट भारत में खेला जा रहा है।