भारत में कोरोना का हाल देखते हुए क्या आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत से छीन पकर यूएई को देने का मन बना लिया है? इस सवाल का जवाब है हां! हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि अभी छह महीने का समय है वर्ल्ड कप में और भारत की स्थिति सुधर सकती है। भारत में तेजी से कोरोना का वैक्सीनेशन हो रहा है। अब ऑक्सीजन और अस्पतालों की स्थिति भ सुधर रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अच्छा वरना यूएई में वर्ल्ड कप करवाना मजबूरी होगी।
कोविड-19महामारी ने भारत में तबाही मचा रखी है। पिछले कुछ दिनों से भारत में हर दिन करीब 3,00,000नए मामले आ रहे हैं। भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021का आयोजन हो रहा है और साल के अंत भारत में ही टी20वर्ल्ड कप खेला जाना है। कोविड-19के चलते देश की जो स्थिति हो गई है, उसको देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) भारत से टी20वर्ल्ड कप की मेजबानी छीन सकता है।
इसे भी देखेंः विराट- सबसे बड़ा क्रिकेटर
एक ब्रिटिश अखबार के मुताबिक भले टी20वर्ल्ड कप होने में अभी छह महीने का समय है, लेकिन भारत की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) को टी20वर्ल्ड कप की मेजबानी दी जा सकती है। खबरों की माने तो आईसीसी ने यूएई को स्टैंडबाय वेन्यू के तौर पर रखा हुआ है। पिछले साल आईपीएल मैच यूएई में ही खेले गए थे।
टी20 वर्ल्ड कप पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको स्थगित करना पड़ा था। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ने 9 वेन्यू तय किए हैं। फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने की बात हुई है।