एक लंबे अर्से के बाद दुनिया के लोग भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों को एक साथ भिड़ते देखेंगे। यह भिड़ंत टी-20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को होगी। खास बात यह है कि 24 अक्टूबर को रविवार है। इस बारे में आईसीसी ने कहा है कि टी-2 वर्ल्ड कप के अधिकृत कार्यक्रम की सूचना अभी कुछ दिन बाद ही जारी की जाएगी।
'आईसीसी अंतिम कार्यक्रम पर फैसला करने से पहले सामान्य तौर पर कार्यक्रम के दो से तीन सेट रखता है। लेकिन भारत-पाक मुकाबले की लोकप्रियता को देखते हुए यह मैच हफ्ते के अंत में कराया जा सकता है।किंतु‘अभी तक रविवार 24 अक्टूबर के विकल्प की संभावना है क्योंकि पहले हफ्ते के क्वालीफाइंग मैच 17 अक्टूबर से ओमान के मस्कट में शुरू होंगे।’
आईसीसी के विश्वस्त सूत्रों ने कहा है कि , जब मुख्य राउंड रोबिन के मुकाबले खेल जायेंगे तो भारत-पाक मैच से शुरूआत करना अच्छा होगा क्योंकि अवकाश के दिन लोग टीवी पर ज्यादा मैच देखेंगे. इससे टीवी चैनलों की टीआरपी भी अच्छी आएगी। भारत और पाकिस्तान को ग्रुप दो में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप विजेता न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है।