Hindi News

indianarrative

WTC Final 2021: इस बड़े रिकॉर्ड के करीब रवींद्र जडेजा, 46 रन बनाते ही अनिल कुंबले और कपिल देव के क्लब में हो जाएंगे शामिल

Ravindra jadeja

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाना है। इस मैच से पहले दोनों टीमों ने तैयारियां पूरी कर लीं हैं। न्यूजीलैंड की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराकर कीवी आत्मविश्वास से भरी होगी। वहीं भारत भी पूरे जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन के साथ रवींद्र जडेजा का मैदान पर उतरना तय माना जा रहा है। भारतीय टीम को जडेजा से फाइनल में गेंद और बल्ले दोनों से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद होगी। डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जडेजा के पास खुद को कपिल देव, अनिल कुंबले जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के खास क्लब में शामिल करने का मौका होगा।

दरअसल, जडेजा को टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज के तौर पर 2 हजार रन पूरे करने के लिए महज 46 रनों की दरकार है। 46 रन ही बनाते ही जड्डू भारत की तरफ से पांचवें ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 2 हजार रन और 200 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। जडेजा टेस्ट क्रिकेट में अबतक 220 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इससे पहले टीम इंडिया की तरफ से अनिल कुंबले, कपिल देव, हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन इस रिकॉर्ड पर कब्जा कर चुके हैं। जडेजा ने बतौर बल्लेबाज टेस्ट में अबतक 1954 रन बनाए हैं और 220 विकेट झटके हैं।

जडेजा का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में बेहद शानदार रहा है। इस साल खेले गए आईपीएल में भी जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से जबरदस्त प्रदर्शन किया था। डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जडेजा से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें होंगी। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-1 से रौंदकर डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड को फाइनल में डायरेक्ट एंट्री मिली थी। कीवी टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से हराकर दिखाया कि वह फाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है।