Hindi News

indianarrative

Team India की कप्तानी से कट सकता Virat Kohli का पत्ता, जाने क्यों !

Virat Kohli

भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की ऐसे तो कप्तानी की तारीफ होती है, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में उनका हाथ खाली है। यहीं कारण है कि विराट की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। आईसीसी टर्नामेंट को छोड़ दें तो भारत ने कोहली की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया जाकर लगातर दो बार हराया।

विराट कोहली के पास हालांकि अभी आईसीसी टॉफी जितने का चांस है। 2021 टी-20 वर्ल्ड कप, 2022 टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप में से किसी एक टूर्नामेंट की ट्रॉफी भी नहीं दिला पाए, तो उनकी कप्तानी जा सकती है।  2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली की उम्र 34-35 साल की हो जाएगी, ऐसे में भारतीय टीम को नए कप्तान की तलाश होगी। बता दें कि 3 ऐसे धाकड़ क्रिकेटर्स हैं, जो विराट कोहली की जगह टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान बन सकते हैं।

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत टीम इंडिया के अगले कप्तान हो सकते हैं। पिछले कुछ महीनों में पंत ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि उनकी तीनों फॉर्मेट में जगह पक्की हो चुकी है। ऋषभ पंत के पास एक स्मार्ट दिमाग है। ऋषभ पंत में कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए पंत ने शानदार काम किया है।

श्रेयस अय्यर

मुंबई के 26 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पास भी भारत का कप्तान बनने का चांस है। अय्यर का करियर  साल 2017 में शुरू हई। कप्तानी की बात करें तो आईपीएल 2018 में अय्यर को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। इसके बाद पिछले साल आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। इस लिहाज से ये कहना गलत नहीं होगा कि वो विश्व कप 2023 के बाद भारतीय टीम की कप्तानी के प्रमुख दावेदार हैं।

शुभमन गिल

शुभमन  गिल को भविष्य का खिलाड़ी माना जा रहा है। सारे क्रिकेट के जानकार, बड़े-बड़े दिग्गज गिल को आने वाले समय में भारत का स्टार बता रहे हैं।  शुभमन गिल ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया था। उस दौरे पर शुभमन गिल ने दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज पैट कमिंस का अच्छी तरह सामना किया था और भारतीय टीम की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। शुभमन संभव है कि 2023 विश्व कप के बाद भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आएं।