Hindi News

indianarrative

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया पर रेसियल अटैक, 407 रन का टारगेट

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया पर रेसियल अटैक, 407 रन का टारगेट

सिडनी टेस्ट के चौथ दिन ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित कर दी और भारत को 407 रन का लक्ष्य दिया है। इससे पहले एक बार फिर पैवेलियन में बैठे दर्शकों ने भारतयी बॉलर सिराज अहमद पर नस्लीय टिप्पणियां शुरू कर दीं। दर्शकों के इस रवैये को देखते हुए खेल को बीच में रोक दिया गया। भारतीय टीम ने मैच रैफरी से शिकायत की। इसके बाद छह दर्शकों को मैदान से बाहर किया गया और एक बार फिर मैच शुरू हुआ।

यह घटना ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 86वें ओवर के बाद हुई। मोहम्मद सिराज अपना 25वां ओवर समाप्त करने के बाद स्क्वेअर लेग बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। वे दोनों अंपायर अजिंक्य रहाणे के पास आए। इसके बाद वे दोनों स्क्वेअर लेग अंपायर पॉल राइफल के पास गए। भारतीय टीम भी वहीं घेरा बनाकर खड़ी हो गई और कप्तान रहाणे, दोनों अंपायरों- पॉल राइफल और पॉल विल्सन- से बात कर रहे थे। सभी बाउंड्री लाइन की ओर गए और सुरक्षाकर्मियों से बात करने लगे।

सुरक्षा अधिकारी इसके बाद दर्शकों में मौजूद कुछ लोगों से बात करने लगे। खास तौर पर कुछ युवाओं और एक कपल के साथ वे गंभीरता से चर्चा कर रहे थे। इसके बाद उन लोगों को मैदान से बाहर जाने के लिए कहा गया।

वीवीएस लक्ष्मण ने इस घटना पर दुख जताया। लक्ष्मण ने ट्वीट किया, 'सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जो हुआ वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की बकवास की कोई जगह नहीं है। मुझे यह कभी समझ नहीं आया कि खेल के मैदान पर खिलाड़ियों पर इस तरह चिल्लाने की क्या जरूरत है। अगर आप यह खेल देखने नहीं आए हैं और कभी सम्मानपूर्वक व्यवहार नहीं कर सकते, तो मैदान पर आकर माहौल खराब मत कीजिए।'

शनिवार को भी ऐसा हुआ था जब बुमराह और सिराज पर दर्शकों की ओर से नस्लीय टिप्पणी की गई थी। भारत की ओर से आईसीसी में इसकी आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शनिवार की घटना पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा प्रमुख सीन कॉरल ने कहा: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हमारे ऐंटी-हैरासमेंट कोड के तहत सख्त कार्रवाई करेगा, इसमें लंबे समय तक मैदान में आने पर प्रतिबंध भी शामिल है। इसके अलावा न्यू साउथ वेल्स पुलिस की ओर से अन्य प्रतिबंध भी शामिल हैं।.