Hindi News

indianarrative

WTC Final के लिए टीम इंडिया की Playing 11 का हुआ ऐलान, ईशांत शर्मा ने मारी बाजी सिराज हुए बाहर

WTC Final के लिए टीम इंडिया की Playing 11 का हुआ ऐलान

न्यूजीलैंड के साथ होने वाले वर्ल्ड टेल्ट चैंपियनशिप के ऐतिहासिक मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है। फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा को लेकर लोग कयास लगा रहे थे कि दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को लिया जा सकता है, जिसपर से अब कयासों का सिलसिला खत्म हो गया है, और टिम में इशांत शर्मा को मौका दिया गया है। भारतीय टीम साउथैंप्टन में दो स्पिनर्स के साथ उतरेगी। टीम में रवींद्र जडेजा और अश्विन दोनों को मौका मिला है। वहीं हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई है।

WTC Final के लिए टीम इंडिया की Playing 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा।

बताते चलें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की प्लेइंग इलेवन के लिए मोहम्मद सिराज को बड़ा दावेदार माना जा रहा था। इसके पिछे कारण यह था कि इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया में कमाल का प्रदर्शन किया था। खुद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर वॉर्नर का मानना था कि उनकी टीम के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा कठिनाई सिराज का समाना करने में हुई। हालांकि, इसके बावजूद टीम इंडिया ने इशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में चुना। इशांत शर्मा टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं, वो 101 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इंग्लैंड में वो 12 टेस्ट मैच में 43 विकेट ले चुके हैं।