Hindi News

indianarrative

क्या बायो-बबल में भी खेल रहे हैं कप्तान कोहली? फ्री-किक मार पूरा किया क्रॉस बार चैलेंज, देखें वीडियो

Virat Kohli

इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय खिलाड़ी मुंबई में बायो बबल में हैं। भारतीय टीम को 2 जून को रवाना होना है। इससे पहले कप्तान कोहली फुटबॉल खेलते देखे गए। सारे खिलाड़ी पृथकवास में हैं और फिट रहने की कोशिश कर रहे हैं। कप्तान कोहली ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह फुटबॉल खेलते दिखाई दे रहे हैं। विराट कोहली इस वीडियो में फुटबॉल खेल रहे थे और इस दौरान उन्होंने बॉल को गोलपोस्ट में मारने का प्रयास किया लेकिन वह फेल हो गए। विराट कोहली ने फुटबॉल को यह किक बहुत दूर से लगाई, जो पोल के एक कॉर्नर पर जाकर लगी। गोलपोस्ट में बॉल न जाने पर विराट कोहली मायूस नजर आये लेकिन उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

विराट ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'एक्सीडेंटल क्रॉसबार चैलेंज। साथ ही विराट ने हंसने वाली इमोजी भी डाली। इस वीडियो में विराट लॉन्ग रेंज से फ्री-किक लेते दिख रहे हैं। गेंद तेजी से नेट की ओर जाती है, लेकिन जाल में फंसने के बजाए क्रॉस बार से टकराकर दूर निकल जाती है। गोल से चूकने के बाद विराट कोहली अपना चेहरा छिपा लेते हैं। 

 

 

टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर सबसे पहले पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है। यह मुकाबला 18-22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाएगा। इसके बाद  भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत नॉटिंघम में 4 अगस्त से होगी। दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स और चौथा टेस्ट लंदन के ओवल में 2 सितंबर से होगा। पांचवां और आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर में 10 सितंबर से खेला जाएगा।