Hindi News

indianarrative

Ind vs SL श्रीलंका जाने वाली टीम इंडिया का ऐलान कप्तानी शिखर धवन को सौंपी, भुवनेश्वर उप कप्तान

Shikhar Dhawan Team Captain

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है। 20 सदस्यों वाली भारी-भरकम टीम में 4 नेट बॉलर्स भी शामिल किए गए हैं। टीम में नीतीश राणा को पहली बार टीम में जगह मिली है। इनके अलावा देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड को भी टीम में जगह मिली है। श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम में सबसे चौंकाने वाला तेज गेंदबाज चेतन सकारिया का है। टीम में ऑलराउंडर कृष्णा गौतम को भी शामिल किया गया है। टीम इंडिया ने 4नेट बॉलरों को भी श्रीलंका दौरे के लिए चुना है। इशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरनजीत सिंह को नेट बॉलर के तौर पर टीम में चुना गया है।

भारतीय टीम 13जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। वहीं टी 20सीरीज की शुरुआत 21जुलाई से होगी। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है। उसे वहां 18जून से 22जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इसके बाद टीम अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सिरीज खेलेगी। इसी वजह से भारत ने श्रीलंका दौरे के लिए दूसरी टीम भेजी है। 

भारतीय का पहला वन डे मुकावला 13 जुलाई को, दूसरा 16 जुलाई को तीसरा 18 जुलाई को खेला जाएगा। इसी तरह तीन मैचों की टी-20 श्रंखला 21 को शरू होगी और 23 जुलाई को दूसरा और 25 जुलाई को तीसरा और आखिरी टी-20 मैच होगा।

श्रीलंका दौरे के लिए घोषित भारतीय टीम इस तरह है- शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।