विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया की पहली टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है। दूसरी शिखर धवन के कप्तानी वाली टीम श्रीलंका में खेल रही है। लेकिन इस बीच खबर है कि टीम इंडिया का एक सुपरस्टार बल्लेबाज इंग्लैंड में नहीं खेल पाएगा। चोट की वजह यह खिलाड़ी अपना जलवा नहीं दिखा पाएगा।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को इंग्लैंड के 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट रॉयल लंदन कप में लैंकाशर के लिए खेलना था। उन्हें ओवरसीज प्लेयर के तौर पर साइन किया गया था। लेकिन श्रेयस अय्यर अभी कंधे की चोट से उबर रहे हैं और इसी वजह से वे टूर्नामेंट से हट गए। उन्हें मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी थी।
लैंकाशर और BCCI के बीच बातचीत के बाद फैसला लिया गया कि वह भारत में ही रहेंगे और क्रिकेट मैदान में वापसी से पहले अपना रिहैब पूरा करेंगे। लैंकाशर क्रिकेट क्लब की ओर से बयान जारी कर श्रेयस अय्यर के नहीं खेलने की जानकारी दी है। क्लब के क्रिकेट डायरेक्टर पॉल अलॉट ने कहा, हम काफी निराश है क्योंकि हम एमिरेट्स ऑल्ड ट्रेफर्ड में श्रेयस के स्वागत की तैयारी कर रहे थे। लेकिन श्रेयस की फिटनेस सबसे जरूरी है और लैंकाशर क्रिकेट इस फैसले का पूरी तरह सम्मान करता है। हम उम्मीद करते हैं कि श्रेयस की चोट पूरी तरह ठीक हो जाएगी और उनके साथ बातचीत से मुझे भरोसा है कि वह भविष्य में हमारे साथ खेलने के इच्छुक हैं।
इसपर श्रेयस अय्यर ने कहा है कि, इन गर्मियों में लैंकाशर के लिए नहीं खेल पाने के चलते मैं हताश हूं। इस क्लब का इतिहास काफी समृद्ध रहा है, मुझे उम्मीद है कि भविष्य में मैं लैंकाशर के लिए खेलूंगा।