Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: इंग्लैण्ड में विराट कोहली रचेंगे ये इतिहास! पहला टेस्ट जीत कर विराट दूर करेंगे 35 साल का सूखा!

Team india

टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच गई है। टीम ने वहां ट्रेनिंग भी करना शुरू कर दिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। कई जानकार इस भारतीय टीम पर काफी भरोसा जता रहे हैं। सुनील गावस्कर समेत क्रिकेट के कई पंडितों ने न सिर्फ WTC Final में भारत की जीत की बात की है बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ भी क्लीन स्वीप की उम्मीद जताई है। हालांकि ये आसान नहीं दिखता । ऐसा इस लिए की टीम इंडिया पर एक 35 साल पुराना बोझ है। वो बोझ अगर इस बार भी नहीं उतरा तो समझ लीजिए बात इतनी बिगड़ेगी, जितनी पहले कभी नहीं बिगड़ी होगी।

अब आप सोच रहे होंगे कि 35 साल पुराना ये बोझ आखिर है क्या। दरअसल, ये जुड़ा है इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाले शुरुआती मुकाबले से। इंग्लैंड मिशन पर भारत अपने 6 टेस्ट मैचों की कहानी की शुरुआत WTC Final से करेगा। अब यहीं पर कहानी में ट्विस्ट है। 35 साल से चले आ रहे बोझ का दबाव विराट एंड कंपनी पर बढ़ जाता है।

भारतीय टीम पर बोझ ये है कि उसने इंग्लैंड में पिछले 35 सालों से अपना पहला टेस्ट मैच नहीं जीता है। भारत की टीम ने आखिरी बार पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड में साल 1986 में जीता था। ये टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला गया था और इसमें दिलीप वेंगसरकर ने शतक जबकि दूसरी इनिंग में कपिल देव ने 4 विकेट चटकाए थे। तब से लेकर मौजूदा दौरे से पहले तक भारत ने इंग्लैंड के 5 दौरे किए पर कभी पहला टेस्ट नहीं जीता। इन 5 दौरों में 3 बार उसे पहले ही टेस्ट में मुंह की खानी पड़ी जबकि 2 मौकों पर पहला टेस्ट ड्रॉ रहा।

विराट एंड कंपनी को इंग्लैंड मिशन की शुरुआत WTC Final से करनी है। यानी, इस दौरे का पहला मैच उन्हें टेस्ट क्रिकेट के वर्ल्ड कप के तौर पर खेलना है। ऐसे में टीम इंडिया अगर 35 साल पुराना बोझ इस बार भी नहीं उतार सकी तो उसकी कीमत उसे टेस्ट क्रिकेट के वर्ल्ड चैंपियन की ट्रॉफी गंवाकर मतलब WTC Final हारकर चुकानी होगी। और, ये अब तक का सबसे बड़ा नुकसान साबित हो सकता है। WTC Final को लेकर भारतीय टीम के साथ एक और अडंगा है। इसकी शुरुआत 18 जून से है। और, इतिहास गवाह है कि इस तारीख को खेला एक भी मैच भारत जीत नहीं सका है। यानी अगर कुछ बड़ा करना है तो इस बार टीम इंडिया को 35 साल पुराना बोझ भी उतारना होगा और 18 जून की अपनी तकदीर भी बदलनी होगी।