Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: मैनचेस्टर में विराट ब्रिगेड लिखेगी इतिहास, 5वें टेस्ट में बारिश की संभावना, टीम इंडिया की होगी बल्ले-बल्ले

मैनचेस्टर में विराट ब्रिगेड लिखेगी इतिहास

इंग्लैंड के खिलाफ आज (शुक्रवार) से शुरू होने वाले मैनचेस्टर टेस्ट से संकट के बादल हट गए हैं। भारतीय खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट निगेटिव आए हैं। ऐसे में अब ये सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। हालांकि मैनचेस्टर में असली बादल छाए हुए हैं। मौसम, जिसका बदला मिजाज अक्सर भारतीय टीम का नुकसान कराता दिखता है, मैनचेस्टर में मेजबानों के लिए ही सिरदर्द बनता दिखेगा। मुकाबले के पहले दिन बारिश की आशंका रहेगी। अगले चार दिन भी आसमान में बादल रहेंगे और हल्की बौछार का पूर्वानुमान है।

बता दें कि 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से लीड कर रही टीम इंडिया पर आखिरी टेस्ट जीतने का उतना दबाव नहीं है, जितना कि जो रूट एंड कंपनी पर है। टीम इंडिया का तो यहां ड्रॉ से भी काम चल जाएगा। लेकिन, इंग्लैंड के लिए जीत ही एक रास्ता है। अगर यह मैच ड्रॉ होता है या भारत जीतता है तो सीरीज भी अपने नाम कर लेगा। मैच में टॉस दोपहर 3 बजे होगा, जबकि साढ़े 3 बजे से खेल शुरू होगा।

एक्यूवेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दो दिन बारिश वाले हैं। पहले दिन यानी आज ही  मैनचेस्टर में बारिश की आशंका है।ये बारिश सुबह के वक्त हो सकती है। इसके अलावा दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे। मतलब कि टॉस की भूमिका भी अहम होगी। ऐसे कंडीशन में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनना पसंद करेगी। तीसरे और चौथे दिन बारिश की आशंका काफी कम है। लेकिन बादलों की लुकाछिपी जारी रहेगी और धूप दर्शन दे इसकी गुंजाइश भी कम है।

वहीं, टेस्ट मैच के आखिरी दिन भी बारिश विलेन बन सकती है। क्योंकि इस दिन बारिश होने की आशंका 73 फीसदी है। ऐसे में आखिरी दिन का खेल भी मौसम की वजह से प्रभावित हो सकता है।