Hindi News

indianarrative

Sania Mirza के बेटे इजहान मिर्जा को ब्रिटेन सरकार एक कमरे में रखेगी बंद, जानिए क्या है ये पूरा मामला ?

photo courtesy google

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा फिलहाल टेनिस मुकाबलों के लिए ब्रिटेन में है और टूर्नामेंट खेल रही है। इस टूर्नामेंट के लिए वो लंबे वक्त तक के लिए यूके में रहने वाली है। बताया जा रहा है कि उन्हें यहां तकरीबन दो महीने तक रहना होगा, जिसके चलते सानिया मिर्जा को अपने बेटे इजहान मिर्जा की चिंता सता रही है। उन्होंने अपने बेटे और केयरटेकर को साथ में ले जाने की इजाजत भारतीय स्पोर्ट्स अथॉरिटी और ब्रिटेन सरकार से मांगी। मामले को समझते हुए सानिया मिर्जा को इसकी परमिशन दे दी।

लेकिन ब्रिटेन सरकार ने साफ किया कि इसके लिए इजहान को 10 दिन के लिए क्वारंटीन में रहना होगा। ऐसे में वे होटल के कमरे से बाहर नहीं आ सकेंगे। इस दौरान इजहान के साथ होटल में सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा साथ में रहेंगी। आपको बता दें कि अनम मिर्जा पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बहू है। अनम और इजहान को सिर्फ एक घंटा बाहर निकलने के लिए दिया जाता है, इस दौरान दोनों होटल में ही वॉक के लिए जाते है।  

अनम मिर्जा इजहान का ख्याल का रखने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। खाने के साथ-साथ वो उनकी पढ़ाई का भी ध्यान रखती है। होटल से ही इजहान की ऑनलाइन क्लास चल रही है। अनम ने अपने क्वारंटीन का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया था। इस वीडियो में वो इजहान का ध्यान रखती हुई नजर आई थी। वीडियो में वो जो भी बोल रही थी, इजहान उसे दोहरा रहे थे।  आपको बता दें कि सानिया मिर्जा वे ईस्टबॉर्न इंटरनेशनल इवेंट के डबल्स के पहले राउंड में बाहर हो गईं थी। इससे पहले वे नॉटिंघम ओपन और बर्मिंघम ओपन में भी उतरी थीं। वे अब 28 जून से विंबलडन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में उतरेंगी। सानिया ने तीन बार डबल्स का ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता है।