Hindi News

indianarrative

ये है दुनिया का सबसे ज्यादा कमाने वाला खिलाड़ी, रोनाल्डो-मेसी को भी पछाड़ा, जानें एक मैच में कितनी है कमाई

रोनाल्डो-मेसी

खेलों में काफी पैसा आ गया है। अब खिलाड़ी करोड़ों में कमाते हैं। इस साल फॉर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है कॉनर मेक्‍ग्रेगर का। 32 साल के एमएमए फाइटर कॉनर मेक्‍ग्रेगर ने पिछले एक साल में 180मीलियन डॉलर यानि लगभग 13अरब रुपए कमाए थे। इनमें से 22मिलियन डॉलर उन्होंने रिंग में फाइट से कमाए वहीं बाकी के पैसे उन्होंने अपने वाइन और गेम्स बिजनेस से कमाए हैं।

दूसरे स्थान पर हैं बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी। 33साल के इस खिलाड़ी ने पिछले एक साल 130मिलियन डॉलर यानि लगभग नौ अरब रुपए कमाए हैं। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा उनकी फुटबॉल डील्स से आया है। वहीं इसी साल उन्होंने एडिडास, जिनी हिलफिगर की कलोदिंग लाइन के साथ भी डील साइन की है। उन्होंने पिछले एक साल में कोविड के कारण मुश्किल में फंसे लोगों की भी मदद की है।

मेसी से एक स्थान नीचे हैं उनके चिर प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो। युवेंटस के रोनाल्डो ने कोरोना से प्रभावित रहे पिछले साल 120मिलियन डॉलर यानि लगभग आठ अरब 77करोड़ रुपए कमाए हैं। 35साल के इस खिलाड़ी की कमाई का जरिया उनके ब्रैंड एंडोर्समेंट के अलावा सोशल मीडिया भी है। उनके अपने होटल जिम और कलोदिंग लाइन भी हैं।

चौथे स्थान पर है अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी डैक परेसकाटो। उन्होंने बीते साल 107मिलियन डॉलर की कमाई की है। 27का यह खिलाड़ी टॉप पांच खिलाड़ियों में सबसे युवा है। एनबीए के स्टार खिलाड़ी लेबरॉन जेम्स इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं जिन्होंने पिछले एक साल में 96.5मिलियन डॉलर यानि लगभग सात अरब की कमाई की है। 36का यह खिलाड़ी कोर्ट पर तो कमाल करता ही है ब्रैंड की दुनिया में भी उनका काफी नाम है।

पीएसजी के 29साल के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी कमाई के मामले में छठे स्थान पर रहे है। उन्होंने बीते साल 95मिलियन डॉलर यानि सात अरब की कमाई की है। वह सोशल मीडिया तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी हैं और वहां से भी काफी कमाई करते हैं। इसके अलावा वह नाइकी के जॉर्डन ब्रैंड के एंबेसडर हैं। पिछले महीने उन्होंने पूमा के साथ डील की थी।

20ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके रोजर फेडरर सबसे कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं। पिछले साल घुटने की चोट के कारण वह कोर्ट से दूर रहे थे। स्विस खिलाड़ी ने बीते साल 90मिलियन डॉलर यानि लगभग साढ़े छह अरब की कमाई की है। वहीं एफ1स्टार लुई हैमिल्टन फॉर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में आठवें स्थान पर हैं। मर्सिडीज के हैमिल्टन केवल दूसरे ही बार टॉप 10में पहुंचे हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 11 रेस जीती हैं।

नौवें स्थान पर अमेरिकी फुटबॉलर टॉम ब्रैडी हैं। 43साल के इस खिलाड़ी की कमाई 45मिलियन डॉलर हैं। वहीं 10वें स्थान पर बास्केबॉल खिलाड़ी केविन डुरंट हैं जिनकी पिछले साल की कमाई 75मिलियन है।