Hindi News

indianarrative

RCB को समझ नहीं आ रहा कि वो रोये या हंसे- देखिए क्या है माजरा

RCB को समझ नहीं आ रहा कि वो रोये या हंसे

आईपीएल 2021 के दूसरे हिस्से के मैच को शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इस वक्त खिलाड़ी अपनी अपनी टीम के साथ UAE में मैच खेलने के लिए पहुंच रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते आईपीएल 2020 को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था, जिसके बाद अब इसके बाकी के बचे हुए मैच को फिर से यूएई में आयोजित किया जा रहा है। बाकी के बचे हुए 31 मैच 19 सितंबर से यूएई में शुरू होंगे। आईपीएल की यूएई उड़ान भरने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को यह समझ नहीं आ रहा है कि वह रोए या हंसे…

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली समेत कई अन्य भारतीय और विदेशी खिलाड़ी अगले कुछ दिनों में टीम के साथ जुड़ेंगे। इनके साथ ही टीम में दो विदेशी खिलाड़ियों को भी लिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट ने टीम के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा और स्पिनर वानिन्दु हसारंगा को IPL 2021 के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र यानी NOC दे दी है।

रविवार को श्रीलंका क्रिकेट ने अपने एक बयान में कहा कि, दोनों खिलाड़ियों को 19 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के दूसरे हिस्से में RCB से जुड़ने की इजाजत दे दी गई है। दोनों खिलाड़ी 15 सितंबर से RCB के साथ जुड़ सकेंगे। इससे पहले ये दोनों ही खिलाड़ी श्रीलंकाई टीम के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज का हिस्सा रहेंगे। लेकिन, RCB और दोनों खिलाड़ियों को इसके लिए थोड़ा समझौता भी करना पड़ा है क्योंकि ये दोनों टूर्नामेंट के अंत तक टीम के साथ नहीं रहेंगे।

दोनों खिलाड़ी 10 अक्टूबर को वापस श्रीलंकाई टीम के साथ जुड़ेंगे, क्योंकि अक्टूबर में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंकाई टीम दो अभ्यास मैच खेलेगी। जिसकी वजह ये खिलाड़ी प्लेऑफ मैचों के लिए मैजूद नहीं रहेंगे। RCB ने 4 नए विदेशी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है जिसमें दोनों श्रीलंकाई भी शामिल हैं।