Hindi News

indianarrative

जम्मू-कश्मीर में फुटबॉलरों को तराश रहा है ये राष्ट्रीय खिलाड़ी

जम्मू-कश्मीर में फुटबॉलरों को तराश रहा है ये राष्ट्रीय खिलाड़ी

जम्मू-कश्मीर को दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में जाना जाता है। वर्षों से ये जगह सैलानियों को लुभाती रही है। पर्यटन के साथ-साथ हाल के दिनों में भारत के इस क्षेत्र ने शिक्षा और खेल में भी अलग पहचान बनाई है। खेल में ही बात करें तो जेके के युवाओं में फुटबॉल को लेकर काफी क्रेज है।

घाटी से कई ऐसे खिलाड़ी निकले हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। एक सच्चा स्पोर्ट्सपर्सन वो होता है जो टैलेंट के दम पर खुद कामयाबी हासिल करने के साथ-साथ दूसरों को भी सफल होने में मदद करता है। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल के अफाक रहीम ऐसे ही स्पोर्ट्सपर्सन हैं, जो क्षेत्र में फुटबॉलरों की नई पौध तैयार कर रहे हैं।

गांदरबल के अफाक ने काफी कम उम्र में खेल के क्षेत्र में सफलता हासिल कर जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन किया। राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉलर रह चुके अफाक अब कोचिंग में हाथ आजमा रहे हैं। उनका मकसद स्थानीय बच्चों को सही ट्रेनिंग देना है। जिससे की ये बच्चे फुटबॉल में सफलता प्राप्त कर सकें।

अफाक की बात करें तो उन्होंने ने कई स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। इन प्रतियोगिताओं में अफाक ने जम्मू और कश्मीर का प्रतिनिधित्व किया है। स्कूली शिक्षा समाप्त करने के बाद अफाक ने फिजिकल एजुकेशन में स्नातक किया और अब वो इस फील्ड में मास्टर्स की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

बचपन से ही अफाक को फुटबॉल काफी पसंद था, जिसके कारण उन्होंने फुटबॉल के क्षेत्र में करियर बनाने का फैसला किया। अब वो नए खिलाड़ियों को तराश रहे हैं और अपने टैलेंट को नई पीढ़ी को दे रहे हैं।.