Hindi News

indianarrative

तीन खिलाड़ी जिनकी चर्चा इस बार आईपीएल में कोहली और धोनी से ज्यादा रही

तीन खिलाड़ी जिनकी चर्चा इस बार आईपीएल में कोहली और धोनी से ज्यादा रही

आईपीएल नए खिलाड़ियों के लिए हमेशा से टैलेंट हंट लीग जैसी रही है। हर सीजन में कुछ ऐसे प्लेयर सामने आते हैं जो नेम और फेम दोनों कमाते हैं। यूएई में हुई इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में तीन ऐसे खिलाड़ी चमके, जिनका नाम अब हर क्रिकेट फैन की जुबान पर है। देवदत्त पडिक्कल, टी. नटराजन और रितुराज गायकवाड़ ने अपने टैलेंट के दम पर इस बार आईपीएल में विराट कोहली और एमएस धोनी से भी ज्यादा सुर्खियां बटोरी।

<strong>देवदत्त पडिक्कलः</strong> इस लिस्ट में पहला नाम देवदत्त पडिक्कल का आता है। इस खिलाड़ी ने बैट के साथ अपने अफेयर को बखूबी साबित किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ओपनिंग करते हुए पडिक्कल ने इस सीजन में 473 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली से भी आगे ये बल्लेबाज रहा। इस अनकैप्ड प्लेयर ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा।

<strong>टी. नटराजनः</strong> तमिलनाडु की ये यॉर्कर मशीन आईपीएल के 13वें सीजन में सबसे घातक साबित हुई है। नटराइजन ने इस आईपीएल में सबसे ज्यादा यॉर्कर गेंद फेंकी। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी. नटराजन छुपा रुस्तम साबित हुए। इस गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। नटराइजन इस दौरे पर सरप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं।

<strong>रितुराज गायकवाड़ः</strong> चेन्नई सुपरकिंग्स के इस बल्लेबाज के लिए आईपीएल-13 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन अंत भला तो सब भला रहा। रितुराज ने इस बार खेले 6 मैचों में 51 के औसत से 204 रन बनाए। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आखिरी तीन मैचों में जीत के हीरो भी रितुराज रहे। रितुराज की तुलना विराट कोहली से की जा रही है। इस खिलाड़ी का भविष्य काफी शनदार है। बस प्रदर्शन को चमकाए रखना है।

&nbsp;.