टोक्यो ओलंपिक विलेज से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के प्रमुख तोशिरो मूटो ने कहा है कि अगर ओलंपिक विलेज के आस-पास कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी होती है तो ओलंपिक गेम्स आखिरी क्षणों में भी रद्द किए जा सकते हैं।
तोशिरो मूटो की इस चेतावनी से हड़कम्प मच गया है। कई सालों से प्रैक्टिस कर रहे दुनिया के खिलाड़ियों में मूटो की इस चेतावनी से निराशा फैल गई है। हालांकि, मूटो ने कहा है कि वो आयोजन समिति के बाकी सदस्यों के सतत संपर्क में हैं। अभी तक हालात काबू से बाहर नहीं है, लेकिन जिस समय ऐसा अहसास हुआ उसी समय ओलंपिक को बाइंड अप कर दिया जाएगा।
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मुटो से यह पूछा गया कि क्या शुक्रवार से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों को अभी भी रद्द किया जा सकता है, तो उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण की संख्या पर नजर रखेंगे और अगर आवश्यक हुआ तो इस बारे में आयोजकों के साथ चर्चा करेंगे।
मुटो ने कहा, ' हम यह अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि कोरोनो वायरस के मामले कितने बढ़ेंगे। इसलिए अगर मामलों में बढ़ोतरी होती है तो हम चर्चा जारी रखेंगे। हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि कोरोनो वायरस स्थिति के आधार पर, हम फिर से पांच दलों की बैठक बुलाएंगे। ऐसे समय पर कोरोना वायरस के मामले बढ़ सकते हैं या गिर सकते हैं, इसलिए हम देखेंगे कि स्थिति आने पर हमें क्या करना चाहिए।'
टोक्यो में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और पिछले साल महामारी के कारण ही टोक्यो ओलंपिक को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन इस बार इसे बिना दर्शकों के ही आयोजित करने का फैसला किया गया है। जापान ने इस महीने फैसला लिया कि वायरस के खतरे को कम करने के लिए एथलीट खाली स्टेडियम में खेलों में भाग लेंगे।