टोक्यो ओलंपिक2020 में रविवार की शुरुआत निराशाजनक रही। निशानेबाजी में महिला वर्ग में दोनों शूटर्स का प्रदर्शन अपेक्षाकृत अच्छा नहीं रहा और दोनों ही फाइनलिस्ट में शामिल नहीं हो सकीं। थोड़ी सी राहत बेडमिंटन में पीवी सिंधु ने ग्रुप स्टेज में जीत से हुई है। इसके साथ ही अच्छी खबर यह है कि रोइंग में अर्जुन लाल और अरविंद ने भारत के लिए एक पदक पक्का कर लिया है।
डबल स्कल रेपचेज में अर्जुन-अरविंद ने सेमिफाइनल में जगह बना ली है। इंडिया की स्टार शूटर मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल टोक्यो ओलंपिक की 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल से बाहर हो चुकी हैं। टीवी चैनलों से चिपके बैठे इंडियन एस्पेक्टेटर्स को कुछ राहत पीवी सिंधु ने दी। उन्होंने अपने ग्रुप मे इजराइल की प्रतिद्वंदी सेनिया पोलिकारपोवा को 21-7 और 21-10 से हरा दिया।
अब बॉकेसिंग मैरीकॉम, और जी साथियान से भी उम्मीदें काफी हैं। भारतीय खिलाड़ी बैडमिंटन, हॉकी, मुक्केबाजी, टेबल टेनिस, टेनिस और स्विमिंग में हाथ दिखाने वाले हैं। इसके अलावा सेलिंग, नौकायान, कलात्मक जिमनास्टिक्स और स्विमिंग में भी इंडियन स्प्रिट देखने को मिल सकती है।