टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत जहां अपना जीत का डंका बजा रहा है। तो वहीं भारतीय गानों की भी धूम जमकर देखने को मिल रही है। इस ओलंपिक में इजराइली स्विमर्स ने बॉलीवुड गाने पर शानदार परफॉर्मेंस देकर लोगों का दिल जीत लिया। इस्राइल की स्विमर्स ईडन ब्लेचर और शेली बोब्रिटस्की ने माधुरी दीक्षित के गाने 'आजा नच ले' पर डांस करते हुए तैराकी की। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को हर कोई शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है।
Thank you so much Team Israel for this!!! You have no idea how excited I was to hear and see this!! AAJA NACHLE!!! #ArtisticSwimming #Olympics #Tokyo2020 pic.twitter.com/lZ5mUq1qZP
— 𝒜𝓃𝓃𝑒 𝒟𝒶𝓃𝒶𝓂 (@AnneDanam) August 4, 2021
एक सोशल मीडिया यूजर ने इस्राइली तैराकों का वीडियो साझा किया है। साथ ही उन्होंने लिखा, 'इसके लिए टीम इस्राइल को बहुत-बहुत धन्यवाद! तुम्हें पता नहीं है कि मैं इसे सुनने और देखने के लिए कितनी उत्साहित थी! आजा नचले!'
Israel 🇮🇱 doing artistic swimming 🏊♀️ on Indian music. Aaja Nachle#Tokyo2020 #ind #isr pic.twitter.com/a9kfHEZYZ6
— Shashank Shukla (@aye_its_Shanky) August 3, 2021
नीचे देखें लोगों की प्रतिक्रिया
AAJA NACHLE #Bollywood representation at #Tokyo2020#Israeli duo #EdenBlecher & #ShellyBobritsky perform a part of their Artistic #Swimming duet free routine preliminary to #MadhuriDixitNene's '#AajaNachle' song at the #Olympics.
Netizens are thrilled 💃
📹 source: @AnneDanam pic.twitter.com/udPA4zLGuQ
— WeTheWomen (@WeTheWomenAsia) August 5, 2021
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं हैं, जब बॉलीवुड गानों को ओलंपिक में जगह दी गई है। इससे पहले विंटर ओलंपिक में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था, जहां अमेरिका के मशहूर आईस डासिंग खिलाड़ी मेरिल डेविस और चार्ली व्हाइट ने हिंदी गानों पर डांस दिया था। मोरिल डेविस और चार्ली व्हाइट अमेरिका के सबसे मशहूर डांसिंग कपल है। नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते है कि दोनों ने इंडियन ड्रेस में नजर आ रहे है। डेविस ने जहां लाल और नीले रंग का लहंगा पहना हुआ है, तो वहीं व्हाइट भी शेरवानी के साथ इंडियन लुक में जमे हुए है। अपने परफॉर्मेंस में इन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस एश्वर्य राय के तीन गानों को चुना। जिसमें पहला 'कजरा रे', दूसरा 'सिलसिला ये चाहत का' और आखिर में 'डोला रे डोला' गाना शामिल था। आप भी देखें ये वीडियो