Hindi News

indianarrative

Tokyo Olympic 2020 पीवी सिंधु की दूसरे मुकाबले में धमाकेदार जीत, मेडल की ओर एक कदम और

टोक्यो ओलंपिक 2020 पीवी सिंधु मेडल की ओर एक कदम और

टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए आज का दिन भी निराशा से शुरू हुआ लेकिन पीवी सिंधु ने अपना दूसरा मुकाबला जीत कर नॉकआउट दौर में प्रवेश हासिल कर लिया है। अब जिनसे मेडल की उम्मीद बची है उनमें पीवी सिंधु और विनेश फोगाट सरीखे खिलाड़ी ही बचे हैं।

इससे पहले आज महिला हॉकी मे टीम इंडिया को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। ब्रिटेन ने टीम इंडिया को 4-1 से हरा दिया। हालांकि दीपिका कुमारी का एक इवेंट और बचा है और इसमें वो हाथ आजमाने उतरेंगी लेकिन उनसे कोई खास उम्मीद नहीं बची है। क्यों कि उनका अभी तक का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।

बहरहाल, बेडमिंटन के पहले दौर में इजराइल की सेनिया पोलिकरपोवा को हराने के बाद भारत की पीवी सिंधु ने दूसरे दौर में हांग-कांग की प्रतिद्वंदी चीउंग नांग यी को 21-9 और 21-6 के दो सेटों में सीधे-सीधे मात देकर भारत के लिए मेडल की आस बचा कर रखी है।