Hindi News

indianarrative

Tokyo Olympic 2020: Gold से चूके भारतीय पहलवान Ravi Dahiya, सिल्वर मेडल के साथ लौटेंगे भारत

COURTESY- GOOGLE

भारतीय रेसलर रवि दहिया का देश के लिए गोल्ड मेडल लाने का सपना टूट गया। हालांकि उन्होंने सिल्वर मेडल को पक्का कर लिया है। विश्व चैम्पियन रूस के जावुर युगुऐव ने उन्हें 3 पॉइंट से मात दी। 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी के फाइनल में रवि 2 बार के वर्ल्ड चैंपियन रूस के जावुर युगुऐव से हार गए हैं। आपको बता दें कि जावुर युगुएव ने 2019 विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में भी रवि कुमार को हराया था। रवि दहिया अब सिल्वर मेडल लेकर भारत लौटेंगे। रवि ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाले भारत के दूसरे पहलवान हैं। इससे पहले सुशील कुमार 2012 ओलंपिक में फाइनल में पहुंच कर सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।

भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने की खुशी में पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट में लिखा- 'रवि कुमार दहिया एक उल्लेखनीय पहलवान हैं! उनकी लड़ाई की भावना और तप उत्कृष्ट है। #टोक्यो2020 में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। भारत को उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है।'

हरियाणा के लाल रवि दहिया को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अलग अंदाज में उनका हौंसला बढ़ाया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- 'हमने तिरंगा फहराना-देश के संग हरियाणा….  बेटे रवि दहिया ने #Tokyo2020 में लट्ठ गाढ़कर न सिर्फ हरियाणा का बल्कि पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया है। रजत पदक जीतने पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। आप सफलता की नई ऊंचाइयों को हासिल करें, यही कामना करता हूँ।'

बात करें अगर कुश्ती में पदक के इतिहास की तो,  के डी जाधव भारत को कुश्ती में पदक दिलाने वाले पहले पहलवान थे जिन्होंने 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था । उसके बाद सुशील ने बीजिंग में कांस्य और लंदन में रजत पदक हासिल किया । सुशील ओलंपिक में दो व्यक्तिगत स्पर्धा के पदक जीतने वाले अकेले भारतीय थे लेकिन बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू ने कांस्य जीतकर बराबरी की । लंदन ओलंपिक में योगेश्वर दत्त ने भी कांस्य पदक जीता था । वहीं साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक 2016 में कांस्य पदक हासिल किया था।