टोक्यो ओलंपिक 2020 के काउंटडाउन की शुरुआत हो चुकी है। अपना जलवा बिखेरने के लिए भारतीय प्लेयर्स भी पूरी तरह तैयार है। भारत की ओर से इस साल 126 खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे है। ओलंपिक में भारत से भेजे जाने वाले ये अब तक का सबसे बड़ा ग्रुप है। भारत इस बार 18 गेम्स के 69 कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेगा। भारतीय खिलाड़ी 17 जुलाई को टोक्यो के लिए रवाना होंगे। मेडल के दावेदारों की बात करें तो इस साल बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम, अमित पंघाल, पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, भाला फेंक में नीरज चोपड़ा और निशानेबाजी में मनु भाकर पर पूरे देश की निगाहें रहेंगी।
General MM Naravane #COAS virtually interacted with #IndianArmy athletes representing India in the #Tokyo #Olympics and conveyed best wishes for their success in the Olympic Games.#Cheer4India#IndianArmy#StrongAndCapable pic.twitter.com/ggjYlc47sV
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) July 14, 2021
भारतीय खिलाड़ियों का जज्बा बढ़ाने के लिए लोगों ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी है। इस कड़ी में मशहूर म्यूजिशियन एआर रहमान और मशहूर सिंगर अनन्या बिरला ने सॉन्ग के जरिए इंडियन प्लेयर्स का हौंसला बढ़ाया है। सोशल मीडिया पर नया गाना 'हिंदुस्तानी वे' तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने को अनन्या बिरला ने गाया है, जबकि म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है। गाना बेहद शानदार है। आप भी सुनिए-
आपको बता दें कि अनन्या बिड़ला आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी है। 'हिंदुस्तानी वे' गाने के कारण वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। रबपति पिता की बेटी होने के साथ-साथ अनन्या लाजवाब सिंगर हैं। उन्होंने अपना पहला गाना 'लिविन द लाइफ' साल 2016 में रिकॉर्ड किया था। इसके बाद उन्हें यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया के लिए बतौर सिंगर साइन किया गया था। हाल ही में उनका गाना 'डे गोज बाई' भी रिलीज हुआ है जोकि अनन्या और जमैकन-अमेरिकन गायक शॉन किंगस्टन ने मिलकर गाया है। अनन्या बिजनेस लाइन में भी अपने पैर जमा चुकी हैं। वो ई-कॉमर्स कंपनी क्यूरोकार्ट की फाउंडर और सीईओ हैं।