Hindi News

indianarrative

Tokyo Olympics: तीसरे दिन 9 खेलों में उतरेगा भारत, मैरीकॉम, सिंधु से होगी गोल्ड की उम्मीद- देखिए आज का पूरा शेड्यूल

तीसरे दिन 9 खेलों में उतरेगा भारत

टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेल महाकुंभ के दूसरे दिन भारत के लिए ज्यादा खास नहीं रहा। खिलाड़ियों से जितनी मेडल की उम्मीद थी उतनी नहीं आ सकी। काफी उतार चढ़ाव के बीच भारत के खाते में फिलहाल सिल्वर मेडल आया है, मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता है। भारतीय महिला हॉकी टीम की खराब शुरुआत हुई है और पहले ही मैच में नीदरलैंड्स से हार गई। अब तीसरी दिन पर सबकी नजर टिकी है।

टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन यानी 25 जुलाई को भारत 9 खेलों के लिए उतरेगा। और यह काफी खास दिन होने वाला है, क्योंकि इस दिन पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट मुक्केबाज मैरीकॉम और पीवी सिंधु भी उतरेंगी।

इन 9 खेलों में गोल्ड पर भारत की होगी नजर

तीसरे दिन बैडमिंटन, बॉक्सिंग, जिमनास्टिक, हॉकी, तैराकी, सेलिंग, टेनिस, टेबल टेनिस और शूटिंग में खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है। बैडमिंटन के महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु अपने अभियान का शुरुआत करेंगी।

बॉक्सिंग में मेंस और वुमेन्स

बॉक्सिंग में मेंस और वुमेन्स दोनों के मुकाबले होंगे। मेंस मुकाबले में मनीष कौशिक उतरेंगे तो महिलाओं की फ्लाईवेट कैटेगरी में देश की नजर 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम पर होगी। प्रणति नायक पहली बार ओलंपिक में जिमनास्टिक के लिए हिस्सा ले रही हैं।

मेंस हॉकी के अलावा, शूटिंग में मेंस और वुमेंस लगाएंगी पदक पर निशाना

25 जुलाई को हॉकी में भारत और ऑस्ट्रेलिया की मेंस टीम आमने सामने होगी। दोनों के बीच मुकाबले दोपहर के 3 बजे से शुरू होगा। इसके साथ ही शूटिंग में महिलाओं और पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट का क्वालिफिकेशन राउंड और फिर फाइनल भी होगा। मनु भाकर और यशस्वनी देशवाल गोल्ड मेडल के लिए निशाना लगाएंगे।