टोक्यो ओलंपिक में जहां एक तरफ दुनिया भर के खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दिखा कर वाहवाई लूट रहे हैं तो वहीं एक तरफ दो देशों के खिलाड़ी आपस में भीड़ कर अपनी थू-थू करवा रहे हैं। अपनी ही नहीं बल्कि अपने देश का भी नाम खराब कर रहे हैं। टोक्यो ओलंपिक में हॉकी खेलते-खेलते अर्जेंटीना और स्पेन के खिलाड़ी हमलावार हो गए।
अर्जेंटीना बनाम स्पेन के मैच में खिलाड़ियों के बीच हॉकी स्टिक चलती दिखी। मुकाबला तब 1-1 की बराबरी पर था। स्पेन के एक खिलाड़ी डेविड एलेग्रे के पैरों में क्रैंप पड़ गया था। उससे उबरने में अर्जेंटीना का एक खिलाड़ी उसकी मदद करता नजर आय, यहां तक तो सब सही चल रहा था, लेकिन तभी लुकास रॉसी नाम का अर्जेंटीना का एक खिलड़ी अचानक ही वहां आया और उसने स्पेन के प्लेयर के सिर पर अपनी हॉकी स्टीक से हल्का प्रहार कर दिया।
बिना किसी उकसाने के घटी ये घटना घटने के बाद दोनों टीमों के बीच जमकर हंगामा खड़ा हो गया। एलेग्रे और रॉसी एक दूसरे पर चिल्लाते देखे गए। रॉसी के मुताबिक एलेग्रे क्रैंप के बहाने समय को बर्बाद कर रहे थे इसलिए उन्होंने ऐसा किया। घटना के पहले तक दोनों टीम एक दूसरे के साथ अच्छे तालमेल में दिख रही थी। लेकिन, इस घटना के घटते ही उनकी भावनाएं बेकाबू हो उठीं।
इस बीच अधियारियों ने आकर दोनों टीमों को शांत कराया। ड्रेसिंग रूम में लौटने तक हॉकी स्टिक से वार करने वाले रॉसी काफी गुस्से में नजर आए, हालांकि बाकी खिलाड़ी तब तर शांत हो चुके थे। मैच में खिलाड़ियों के बर्ताव को लेकर क्या फैसला हुआ है, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इन देशों ने जीते सबसे ज्यादे गोल्ड मेडल
बताते चलें कि, ओलंपिक में चीन के नाम 6 गोल्ड मेडल के साथ कुल 11 मेडल जीत दर्ज की है। जापान ने 5 गोल्ड मेडल के साथ कुल 6 मेडल जीती है। US के खाते में कुल 4 गोल्ड के साथ 10 मेडल हाथ लगें है। भारत के खाते में फिलहाल सिल्वर ही हांथ लगा है।