Hindi News

indianarrative

Tokyo Olympics 2021: TV पर सीधे देख सकेंगे खिलाड़ियों के दिल की धड़कन, पहली बार इस्तेमाल होगी ये तकनीकि

Tokyo Olympics 2021: TV पर सीधे देख सकेंगे खिलाड़ियों के दिल की धड़कन

जापान का राजधानी में शुक्रवार से शुरू हो रहे टोक्यो ओलिंपिक-2020 में भारत के 100 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें भारत की दिग्गज महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी भी भाग ले रही हैं, जो देश के लिए पदक की मजबूत दावेदारों में से एक हैं। दीपिका कुमारी ने विश्व कप में तीन पदत जीत कर देश नाम गर्व से ऊंचा किया है, इसके लिए दीपिका से पदक जीतने की उम्मीदें देशभर को ज्यादा है। वहीं आगामी ओलंपिक खेलों के दौरान तनाव के स्तर औऱ दिल की धड़कन को नॉकआउटलट दौर के दौरान टीवी पर लाइव देखा जा सकता है।

जापान का राजधानी में शुक्रवार से शुरू हो रहे खेलों के दौरान इस तकनीक का पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है। विश्व तीरंदाजी के अधिकारी ने बताया कि पैनासोनिक की दिल की धड़कन को मापने वाली तकनीक के तहत पहली बार कैमरे के जरिए तीरंदाज के दिल की धड़कन मापी जाएगी और दर्शकों के लिए इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। लगातार तीसरे ओलिंपिक में हिस्सा ले रहीं पदक की प्रबल दावेदार दीपिका लंदन ओलंपिक में नॉकआउट के पहले दौर में बाहर हो गईं थी जबकि पांच साल पहले रियो में वह एक बार फिर दबाव में बिखर गईं और तीसरे दौर में सीधे सेटों में हार गईं।

हालांकि, यह आंकड़े तीरंदाजों को देखने को नहीं मिलेंगे क्योंकि यह सिर्फ टीवी दर्शकों के लिए है। एक अधिकारी ने कहा है कि, कैमरे रक्त प्रवाह में बदलाव के कारण चेहरे की त्वचा के रंग और आकार में बदलाव पर नजर रखेंगे। इसके जरिए हम दिल की धड़कन पता कर सकते हैं और उससे तनाव का स्तर। यह दर्शकों को तनाव का स्तर दिखाएगा, बताएगा कि निर्णायक शॉट से पहले तीरंदाज के तनाव का स्तर, दिल की धड़कन बढ़ी या नहीं। इसके साथ ही अधिकारी ने बताया कि तीरंदाजी ओलिंपिक में इस बार पहला खेल होगा जिसमें 'बॉयोमीट्रिक' आंकड़ों का सीधा प्रसारण किया जाएगा।