Hindi News

indianarrative

भारत के लिए ऐतिहासिक रहा Olympics, क्लोजिंग सेरिमनी में बजरंग पूनिया ने थामा तिरंगा

क्लोजिंग सेरिमनी में बजरंग पूनिया ने थामा तिरंगा

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने शनिवार को दो मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया। वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत की टोक्य ओलंपिक में शुरुआत सिल्वर मेडल से कराई थी तो जेलविन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने गोल्ड से अंत किया। वहीं, रविवार को ओलंपिक कके क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के 10 एथलीटों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बजरंग पूनिया ने समापन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई की। वह तिरंगा लिए सबसे आगे चल रहे थे।

भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के प्रोटोकॉल के अनुसार ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों सहित भविष्य की खेल प्रतियोगिताओं में देश के ध्वजवाहक बनेंगे। वहीं, उद्घाटन समारोह में पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम भारते के ध्वजवाहक थे। समापन समारोह एक वीडियो के साथ शुरू हुआ जिसमें 17 दिन की स्पर्धाओं का सार था।

अंतिम अध्याय की शुरुआत स्टेडियम में आतिशबाजी से हुई जिसमें आयोजकों ने अनगिनत व्यक्तियों के लिए आभार व्यक्त किया जिन्होंने ओलिंपिक खेलों को समापन समारोह तक पहुंचाने में मदद की। इसके बाद जापान के क्राउन प्रिंस अकिशिनो और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक आधिकारिक स्टैंड में उपस्थित हुए।

शुरुआती वीडियो में फोकस रोकॉर्ड और स्कोर पर नहीं बल्कि उन सभी खिलाडि़ओं के साहसिक प्रयासों पर था जिन्होंने रोज कोविड-19 जांच करवाते हुए कड़े बायो-बबल में हिस्सा लिया। वहीं, एथलेटिक में भारत के खाते में पहला गोल्ड मेडल आया है। भारत ने अपने लंदन ओलिंपिक-2012 के बेस्ट प्रदर्शन में 6 मेडल जीता था जिसे टोक्यो अलंपिक में पीछे छोड़ते हुए 7 मेडल देश के नाम आया।