Tokyo Olympics Day 5th Schedule: टोक्यो ओलंपिक में आज यानी चौथा दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा, भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और सुर्तिर्था मुखर्जी से मेडल की उम्मीद थी लेकिन ये दोनों धुरधंर महिला एकल में सीधे गेम में हारकर बाहर हो गईं। महिला हॉकी में भी आज भारत को निराश होना पड़ा, भारत जर्मनी से 0-2 से हार गया। अब सबकी निगाहें पांचवे दिन पर है और खासकर शरत कमल और मनु भाकर से उम्मीदे रहेंगी।
भारत के दो युवा निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी आज 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में दूसरे दौर में सातवें स्थान पर रहते हुए बाहर हो गए। इन दोनों से पदक की उम्मीद थी जो अभ खत्म हो गई है। इसके साथ ही पहले क्वार्टर में दो गोल करने के बाद भारतीय हॉकी टीम ने दूसरे क्वार्टर में थोड़ा डिफेंसिव खेलते हुए अपनी बढ़ बनाए हुए है। इस वक्त 2-0 के साथ भारत आगे है।
निशानेबाजी– निशानेबाजी की बात करें तो 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन चरण एक, भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 30 मिनट से (सौरभ चौधरी और मनु भाकर, यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा)
10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन चरण एक, भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 45 मिनट से (इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार, अंजुम मुद्गिल और दीपक कुमार)
टेबल टेनिस- अचंता शरत कमल बनाम मा लोंग (चीन), पुरुष एकल तीसरा दौर, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 30 मिनट से
मुक्केबाजी– लवलीना बोरगोहेन बनाम एपेट्ज नेदिन, महिला वेल्टरवेट राउंड आफ 16।
बैडमिंटन– सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम बेन लेन और सीन वेंडी (ब्रिटेन), पुरुष युगल ग्रुप ए मैच।
हॉकी– भारत बनाम स्पेन, पुरुष पूल ए मैच।
सेलिंग– नेत्रा कुमानन, महिला लेजर रेडियल
विष्णु सरवनन, पुरुष लेजर
केसी गणपति और वरूण ठक्कर, पुरुष स्किफ 49 ईआर
इन देशों ने जीते सबसे ज्यादे गोल्ड मेडल
बताते चलें कि, भारत के खाते में अभी तक सिर्फ एक सिल्वर मेडल आ सका है। मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में देश के लिए मेडल जीती हैं। ओलंपिक में जापान के नाम 8 गोल्ड मेडल के साथ कुल 13 मेडल जीत दर्ज की है। चीन ने 6 गोल्ड मेडल के साथ कुल 18 मेडल जीती है। US के खाते में कुल 7 गोल्ड के साथ 14 मेडल हाथ लगें है। ऐसे में पांचवे दिन पूरे देशवासियों की निगाहें अब भारत के इन खिलाड़ियों पर होंगी।