Hindi News

indianarrative

Tokyo Olympics 2020: वो डेढ़ मिनट…जिसमें पलट गया पूरा दांव और प्वाइंट गवां बैठे बजरंग पुनिया

photo courtesy google

टोक्यो ओलंपिक में 65 किलोवर्ग फ़्री स्टाइल कुश्ती के सेमीफ़ाइनल में बजरंग पुनिया को हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल मुकाबले में अजरबैजान के पहलवान हाजी अलीयेव ने बजरंग पुनिया को 12-5 से हराया। पहले हाफ में ही हाजी अलीयेव बजरंग पुनिया पर भारी पड़े। जहां हाजी ने 11 अंक बनाए वहीं बजरंग केवल 5 अंक ही बना सके और फाइनल में पहुंचने से चूक गए। अब शनिवार को कांस्य पदक के लिए मुक़ाबला होगा, जहां बजरंग रूस के पहलवान के खिलाफ अखाड़ें में उतरेंगे।

वहीं अजरबैजान के हाजी अलीयेव 65 किलोवर्ग फ़्री स्टाइल कुश्ती के फाइनल में जापान के ताकुटो ओटुगुरो से मुक़ाबला करेंगे। सेमीफाइनल में जब डेढ़ मिनट बाकी रह गए थे, तब बजरंग ने फीतले दांव लगाने की कोशिश की, लेकिन दांव उल्टा पड़ा और बजरंग 2 पॉइंट गंवा बैठे। आपको बता दें कि अलीयेव 57 किलोग्राम में रियो 2016 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और 61 किलोग्राम में 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। शुरुआती मिनट में ही बजरंग ने एक पॉइंट की बढ़त बना ली थी, लेकिन अजरबैजान के पहलवान ने बजरंग पर उन्हीं का दांव लगा दिया।

फीतले दांव की मदद से अजरबैजान के पहलवान ने बजरंग के खिलाफ कई पॉइंट बटोरे। बजरंग पुनिया बीते सात आठ सालों से भारत के ऐसे पहलवान रहे हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर लगातार कामयाबी हासिल की है। यही वजह है कि टोक्यो में उन्हें भारत के लिए सबसे उपयुक्त दावेदार माना जा रहा था। रवि दहिया के मेडल जीतने के बाद उनके ऊपर कामयाबी का दबाव भी बढ़ा। गोल्ड गंवाने के बाद अब करोड़ों भारतीय की उम्मीद ब्रॉन्ज मेडल से जुड़ी हुई हैं।