भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले के लिए तैयार हो जाइए। अभी तक आपने भारत और पारिस्तान को क्रिकेट और हॉकी में भिड़ते देखा होगा, लेकिन इस बार दोनों देश ओलंपिक में आमने-सामने होंगे। आप सोच रहें होंगे आखिर कौन से खेल में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी। दरअसल ये जंग जेवलिन यानी की भाला फेंक में होगी। भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और पाकिस्तान के अर्शद नदीम (Arshad Nadeem) ने आज यानी बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक के अपने पहले थ्रो में ही इतिहास रच दिया है। एशियाई खेलों के पदक विजेता नीरज ने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो फेंक फाइनल का टिकट कटाया। वहीं पाकिस्तान के नदीम ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नदीम ने 85.16 की थ्रो फेंककर फाइनल का टिकट कटाया है। अब सोच सकते हैं फाइनल मुकाबला कितना जोरदार होने वाला है। भारत और पाकिस्तान, दोनों जगह इस मुकाबले पर सभी की नजरें होंगी। नीरज भारत की पदक की सबसे बड़ी उम्मीदों में से एक हैं। पूरा देश उम्मीद लगाए बैठ है कि नीरज एथलेटिक्स में पदक जीत इतिहास रचेंगे और कुछ इसी तरह की उम्मीदें पाकिस्तान को हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तानी जेवलिन थ्रोअर पहले क्रिकेट खेलते थे। फिर उन्होंने उसे छोड़ दिया और एथलेटिक्स का रुख किया। नदीम 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने के बाद नदीम ने कहा था कि उन्होंने नीरज को देखकर ही भालाफेंक खेलने का फैसला किया था। अब सात अगस्त को यह पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने आदर्श के खिलाफ ही मैदान पर उतरेगा। इस मजेदार मैच का हर भारतीय को इंतजार रहेगा। दोनों देश के बीच पहली बार क्रिकेट और हॉकी के अलावा किसी और खेल में जोरदार टक्कर देखने को मिलेगा। फाइनल मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा।