टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों को पूरा देश सपोर्ट कर रहा है। उनके जोश को बढ़ा रहा है। हाल ही में मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता था। जीत की खुशी में पिज्जा कंपनी डोमिनोस ने उन्हें जिंदगी भर फ्री पिज्जा देने का ऐलान कर दिया। अब इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन कंपनियों में से एक आईनॉक्स (Inox) ने भी इसी तरह का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें- Tokyo Olympic: ओलंपिक मेडल की चमक देख लौट आई एक्स गर्लफ्रेंड, बोलीं- ब्रेकअप कर की सबसे बड़ी गलती
दरअसल, डॉमिनोज द्वारा मीराबाई चानू को लाइफ टाइम फ्री पिज्जा देने की घोषणा के बाद अब INOX ने सभी मेडल विनर्स को आजीवन मुफ्त में टिकट देने का ऐलान किया है। वहीं ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले सारे एथलीटों के लिए एक साल तक मुफ्त मूवी टिकट देने का फैसला किया है। यानी जो भी एथलीट टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतेगा, उसे आजीवन के लिए आईनॉक्स की ओर से फ्री मूवी टिकट मिलेगा। इसके अलावा टोक्यो गए एथलीट्स भले ही मेडल जीतें या नहीं, उनको एक साल के लिए फ्री मूवी टिकट आईनॉक्स की ओर से दिए जाएंगे।
INOX takes immense pride in all the endeavors of #TeamIndia at #Tokyo2020 🌟✨
We are happy to announce free movie tickets for lifetime for all the medal winners🏅& for one year for all the other athletes🎟️🎟️#AayegaIndia #INOXForTeamIndia #EkIndiaTeamIndia #Respect #JaiHind 🇮🇳 pic.twitter.com/evaAAJbgKx
— INOX Leisure Ltd. (@INOXMovies) July 27, 2021 >
यह भी पढ़ें- KL Rahul ने अथिया शेट्टी को बताया अपनी Girlfriend! इंग्लैंड में साथ कर रहे एन्जॉय, तस्वीरें हुई Leak
ऐसा कर आईनॉक्स एथलीट्स का हौसला बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। अभी तक ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है। देश को एकमात्र मेडल वेटलिफ्टिंग में मिला है जो कि मीराबाई चानू ने सिल्वर जीता। वही बात करें सिनेमाहॉल्स की तो हाल ही में ज्यादातर राज्यों में सिनेमाघरों को खोलने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इन राज्यों में सिनेमाघर 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। धीरे-धीरे ये क्षमता बढ़ा दी जाएगी। आने वाले दिनों में सिनेमाघरों में बेल बॉटम, सूर्यवंशी, आरआरआर, केजीएफ 2 जैसी धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं।