आज से ओलंपित का आगाज हो गया है। भारत के 125 खिलाड़ी मेडल के लिए मैदान में उतरेंगे। भारत की तरफ से पहला मुकाबला तीरंदाजी का है। जिसमें भारत की दीपिका (archer deepika kumari in Tokyo Olympics) रैंकिंग राउंड में निशाने लगा रही हैं। आर्चरी के व्यक्तिगत पुरुषों के रैकिंग राउंड में तरुणदीप राय, अतनु दास और प्रवीण जाधव चुनौती पेश करेंगे। जिन्हें मेडल जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
महिला व्यक्तिगत मुकाबले में दीपिका कुमारी ने 11वें राउंड में एक भी एक्स (परफेक्ट स्कोर, बोर्ड के एक दम बीचों-बीच) और 10 हासिल नहीं किया जिसके कारण वह सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं। इस राउंड में उनका स्कोर 9-9-9-9-9-8 रहा। उनके पास छठा स्थान हासिल करने का अभी भी मौका है।