Hindi News

indianarrative

Tokyo Olympics 2020: अगले एक घंटे में 3 पदक जीत सकता है भारत, पहलवान रवि और दीपक पूनिया मेडल से एक जीत दूर

Tokyo Olympics 2020

टोक्यो ओलंपिक का आज 13वां दिन है. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) वर्ल्ड चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हार गई है। हालांकि अगला एक घंटा भारत के लिए यादगार होने वाला है। टोक्यो ओलिंपिक में बुधवार का दिन भारतीय पहलवानों के लिए अब तक बेहतरीन रहा है। पुरुषों की 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में रवि कुमार दहिया और 86 किलोग्राम वेट कैटेगरी में दीपक पूनिया सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

एक-एक बाउट और जीतते ही इनका गोल्ड या सिल्वर में से कोई एक मेडल हासिल करना तय हो जाएगा। हार की स्थिति में भी ये ब्रॉन्ज की होड़ में रहेंगे। सेमीफाइनल में रवि का सामना कजाकिस्तान के नूरीस्लाम सनयायेव से होगा। दीपक की भिड़ंत अमेरिका के डेविड मॉरिस टेलर से होगी।

महिला कैटेगरी में अंशु मलिक प्री क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की इरियाना कुराचकिना से हार गई हैं। कुराचकिना सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। अगर वे फाइनल में जाती हैं तो अंशु रेपचेज राउंड में प्रवेश कर जाएंगी, जहां उनके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होगा। कुश्ती में फाइनल में पहुंचने वाले पहलवानों ने जिन प्रतिद्वंद्वियों को हराया होता है उनके बीच ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला होता है। इसे ही रेपचेज राउंड कहते हैं।