Hindi News

indianarrative

Tokyo Olympics 2020: कांस्य के लिए दाव लगाएंगे रेसलर बजरंग पूनिया, नीरज चोपड़ा खेलेंगे फाइनल

Tokyo Olympics 2020

टोक्यो ओलंपिक का आज 16वां दिन है। भारत के स्टार रेसलर बजरंग पुनिया आज कांस्य पदक के लिए दंगल में उतरेंगे। भारत के पास आज आखिरी दिन  मेडल लाने का मौका है।  भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया फ्री स्टाइल कुश्ती के 65 किलोग्राम वर्ग में आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे। उनका सामना कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव से होगा। यह मैच थोड़ी देर में शुरू होगा। क्वार्टर फाइनल में शानदार शुरुआत करने के बाद बजरंग सेमीफाइनल मुकाबला हार गए थे।

स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आज फाइनल मुकाबला खेलेंगे। उनका मैच 4।30 बजे से शुरू होगा। 23 साल के नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में क्वालिफाई के लिए 83।50 मीटर की सीमा को पार करते हुए 86।65 मीटर भाला फेंका था। वह ग्रुप-ए में टॉप पर थे। ओलंपिक के इतिहास में अब तक कोई भी भारतीय एथलीट ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में पदक नहीं जीत सका है। टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक) नीरज चोपड़ा इस सूखे को खत्म कर सकते हैं।