टोक्यो ओलंपिक का आज 7वां दिन है। आज भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु के अपना मुकाबला जीत लिया है। राउंड ऑफ 16यानी प्री क्वार्टर के मुकाबले में पीवी सिंधु का मुकाबला डेनमार्क की मिया से था, जिसे उन्होंने सीधे गेम में 21-15, 21-13से जीत लिया। पीवी सिंधु को ये मुकाबला जीतने में सिर्फ 40मिनट का वक्त लगा।
दूसरी तरफ हॉकी में भारत का शानदार खेल दिखाते हुए चैंपियन टीम अर्जेनटीना को धो दिया है। भारत ने रियो ओलंपिक की चैम्पियन अर्जेंटीना को 3-1से हरा दिया है। भारत की ओर से वरुण कुमार, विवेक सागर प्रसाद और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया। भारतीय टीम की इस ओलंपिक में ये तीसरी जीत है। उसने इससे पहले स्पेन और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जीत हासिल की थी।
आर्चरी – दूसरा सेट हारे अतनु दास
दूसरा सेट 28-27से यो चेंग ने अपने नाम किया। अतनु के लिए मुश्किल बढ़ती हुई।
दूसरा सेट
अतनु दास – 9-10-8 (27अंक)
यू चेंग डेंग – 8-10-10 (28अंक)